देश की राजधानी में मासूमों पर प्रदूषण का खतरा गहराया कल 5 नवंबर से बंद रहेंगे प्राइमरी स्कूल : अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान
(शशि कोन्हेर) : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि राजधानी दिल्ली में कल 05 नवंबर से प्राइमरी स्कूल बंद होंगे. इसके अलावा कक्षा 5वीं के ऊपर की क्लासेज़ के लिए सभी आउटडोर एक्टिविटीज़ पर भी प्रतिबंध रहेगा. मुख्यमंत्री ने कहा है कि दिल्ली में वाहनों के लिए ऑड-इवेन लागू करने पर भी विचार किया जा रहा है. केजरीवाल ने पंंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह ऐलान किया.
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने पंजाब और दिल्ली में बढ़े प्रदूषण पर कहा कि एक राज्य की प्रदूषित हवा एक राज्य में नहीं रहती बल्कि हर राज्य में जाती है. केजरीवाल ने कहा कि प्रदूषण कोई केवल दिल्ली की समस्या नहीं बल्कि हरियाणा, यूपी और पूरे उत्तर भारत में हवा की स्थिति खराब है. ऐसे में ये वक्त एक दूसरे पर आरोप लगाने का नहीं है. केंद्र को आगे आकर कदम उठाने होंगे जिससे उत्तर भारत को इससे बचाया जाए.
उन्होंने आगे कहा कि पंजाब और दिल्ली में भले हमारी सरकार है लेकिन ये वक्त एक दूसरे पर उंगली उठाने का नहीं है. इससे समाधान नहीं होगा.