80 हजार रुपए का कबाड़ पार करने वाले तीन आरोपियों को सरकण्डा पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी का सामान खरीदने वाली एक महिला समेत दो दो फरार
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर : सरकंडा पुलिस ने कबाड़ चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उन पर 250 किलो कॉपर प्राइस रेट 80000 रुपए और ₹10000 के लोहे के एंगल चैनल, आदि पार करने का आरोप है। इस मामले में जिन तीन आरोपियों को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनमें तिफरा निवासी 30 वर्षीय सतीश यादव पिता रामअवतार यादव, दर्री घाट मस्तूरी निवासी 35 वर्षीय बबलू केवट पिता राधेश्याम केंवट, और नाग नागिन तालाब सरकंडा में रहने वाला 30 वर्षीय प्रेम लाल पिता चेतराम विश्वकर्मा शामिल है।
पुलिस से मिली मामले की जानकारी के अनुसार एटमॉस्फेयर कॉलोनी सरकंडा में रहने वाले नीलेश श्रीवास्तव पिता कौशल श्रीवास्तव ने 22 अक्टूबर को सरकंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई उसकी किशोरी ट्रेडर्स नाम से स्वयं की फार्म ग्राम नंगोई में है। जिसमें मोटर रिवाइंडिंग का काम होता है। वो 20 अक्टूबर की रात्रि लगभग 11:00 बजे मेन दरवाजा बंद कर घर चले गए थे। 21 अक्टूबर की सुबह 8:00 बजे वर्कशॉप के कर्मचारी राहुल पुरी गोस्वामी जब वर्कशॉप पहुंचा तो उसका एक दरवाजा खुला हुआ था।
इसकी जानकारी मेरे कर्मचारी राहुल ने फोन पर देते हुए बताया था कि वर्कशाप में रखा हुआ स्क्रैप वहां नहीं है।कोई चोरी कर लिया है। वर्कशॉप के बाहर के दरवाजे में लगे टीन के शेड को खोलकर कोई अज्ञात व्यक्ति वर्कशॉप में रखे कॉपर के लगभग 70 हजार रुपए के कॉपर के स्क्रैप और बाहर रखें लोहे के चैनल एंगल तथा अन्य लोहे का कबाड़ (कीमत लगभग 10 हजार) चोरी कर पार कर लिया गया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामले को विवेचना में लिया गया।
इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बबलू केवट तांबे का सामान बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। इसकी सूचना सूचना देने पर वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले में मार्गदर्शन किया और बबलू केवट को घेरा बंदी कर पकड़ा लिया । बबलू केवट ने पूछताछ में अपने साथी सतीश यादव और गोलू खान के साथ मिलकर चोरी करना और चोरी के सामान को मसानगंज स्थित कबाड़ी शाहिदा बेगम एवं प्रेम लाल विश्वकर्मा के साथ बेचना बताए।
इसके आधार पर चोरी का माल खरीदने वाले इन दोनों के ठिकाने से कबाड जब्त कर लिया गया। जबकि गोलू खान और शाहिदा बेगम फरार हैं। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उत्तम साहू उप निरीक्षक बीआर सिन्हा, सहायक उपनिरीक्षक देवेंद्र तिवारी प्रधान आरक्षक प्रमोद सिंह महिला प्रधान आरक्षक सुनीता अजगल्ले, आरक्षक अविनाश कश्यप राहुल सिंह सोनू पाल भागवत चंद्राकर मनीष वाल्मीकि तदबीर सिंह, मुकेश शर्मा और शिव योगी का सराहनीय योगदान रहा।