अम्बिकापुर

जाको राखे साइयां मार सके ना कोये…. 112 वाहन में गर्भवती महिला ने बच्चे को दिया जन्म दोनों स्वस्थ


(मुन्ना पाण्डेय)-: लखनपुर – (सरगुजा) – बीते शनिवार की रात लगभग 8:00 बजे डायल 112 वाहन में एक गर्भवती महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। दरअसल वाहन से गर्भवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर भर्ती कराने लाया जा रहा था परन्तु अस्पताल मुख्य गेट पहुते ही नौनिहाल का जन्म हो गया।पुलिस टीम मितानिन दाई (सुईं) की मदद से सुरक्षित प्रसव 112 वाहन में कराया गया।महिला व बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ परमेश्वरी पैकरा पति मनोज पैकरा ग्राम बेलदगी के रहने वाले हैं। प्रसूता महिला को अचानक धीरे-धीरे दर्द बढ़ने लगा। पेशतर परिजनों के द्वारा तत्काल डायल 112 को फोन किया गया सूचना मिलते ही डायल 112 के आरक्षक धीरेंद्र कुमार सिंह चालक हर्ष मानिकपुरी मौके पर पहुंचे और गर्भवती महिला को गाड़ी में बैठा कर परिजनों के साथ अस्पताल के लिए रवाना हुए जैसे ही डायल 112 की वाहन लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट के सामने पहुंचा महिला का प्रसव शुरू हो गया। मितानी लालती (सुइन) दाई रामकुंवर व पुलिसकर्मीयो की मदद से प्रसव कराया गया।महिला और बच्चे को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है मां और बच्चा दोनों स्वस्थ बताये जा रहे हैं। क्षेत्र के लोगों के लिए डायल 112वाहन किफायती मददगार साबित हो रही है। परिजनों ने 112 तथा स्वास्थ्य अमले के टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button