बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़कर….रोहित ने किया अपने नाम
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के आखिरी ग्रुप मैच में 71 रन से जीत दर्ज करते हुए सुपर 12 मुकाबलों का समापन शानदार अंदाज में किया।
इस जीत के साथ टीम इंडिया ने कुल 8 अंक अर्जित किए और वो सुपर 12 में सबसे ज्यादा अंक अर्जित करने वाली टीम रही साथ ही साथ ग्रुप 2 में टाप पर रही। अब भारत को सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के साथ 10 नवंबर को एडिलेड में भिड़ना है।
रोहित शर्मा ने 50वें टी20 इंटरनेशनल मैच में भारतीय टीम की कप्तानी की और अपने इस अहम मैच में जीत भी दर्ज की। इस जीत के साथ रोहित शर्मा ने एक नया वर्ल्ड रिकार्ड भी अपने नाम पर दर्ज कर लिया। रोहित शर्मा अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तानों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए।
इससे पहले बाबर आजम के नाम पर ये रिकार्ड दर्ज था। बाबर ने साल 2021 में कप्तान के तौर पर कुल 21 मैचों में जीत दर्ज की थी, लेकिन अब रोहित शर्मा ने साल 2022 में 22 मैच जीतकर उन्हें पीछे छोड़ दिया।