(आशीष मौर्य) : बिलासपुर : बिलासपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी अपने काम से जाने जाते है, उनके कार्यालय आने वाले फरियादी कभी खाली हाथ नहीं लौटते , शिकायत लेकर आने वाले फरियादियों को वह तत्काल राहत देने का प्रयास करते है. सोमवार को एक वृद्ध महिला अपने आरक्षक बेटे का का ट्रांसफर आवेदन लेकर, पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी के पास पहुंची थी.
आई जी हर दिन की तरह लोगों की फरियाद अपने कार्यालय में बैठकर सुन रहे थे. तभी प्रतिमा पांडे भी अपने बेटे की फरियाद लेकर वहां पहुंची.आईजी रतन लाल डांगी ने उन्हें देखते ही उनकी समस्या को पूछा, लड़खड़ाते जुबान से वृद्ध मां प्रतिमा पांडे ने अपने आरक्षक बेटे भरत कुमार पांडे का ट्रांसफर रायगढ़ से पेंड्रा गौरेला मरवाही करने की गुजारिश की.
आईजी ने तत्काल अपने रीडर को आदेश बनाने निर्देश दिया. अपनी फरियाद बताकर आईजी के कक्ष से बाहर निकलते ही, कुछ मिनट में वृद्ध माँ को ट्रांसफर आदेश मिल गया. अपने बेटे का ट्रांसफर आर्डर हाथ में पाते ही वृद्ध मां के चेहरे पर मुस्कान लौट आयी.
क्विक रिस्पांस के नाम से भी जाने जाते हैं आईजी डांगी :- सरगुजा संभाग में प्रभारी आईजी रहते हुए रतनलाल डांगी ने व्हाट्सएप मे मिली शिकायत पर तत्काल एफ आई आर दर्ज कर, फरियादी के व्हाट्सएप नंबर पर f.i.r. भेज दिया था. राजस्थान के एक युवक के द्वारा बाइक चोरी की रिपोर्ट थाने मे दर्ज नहीं किए जाने पर भी पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी ने युवक की मदद कर राजस्थान में एफआईआर दर्ज करवाया था।
वही ट्रेन में यात्रा के दौरान कुछ युवतियों से अभद्रता और छेड़खानी की शिकायत पर भी आई जी ने तत्काल आरपीएफ को भेजकर उन्हें सुरक्षा प्रदान की थी, इसी तरह बिलासपुर रेंज में भी फोन पर शिकायत सुनने के बाद आईजी ने कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई की।