(आशीष मौर्य) : ग्रामीण बैंक से फर्जी दस्तावेज से लोन लेकर ठगी करने वाले 2 आरोपियों को तारबाहर पुलिस ने पूर्व मे गिरफ्तार कर लिया था. पूछताछ मे आरोपी अजय रजक एवं रिकेश श्रीवास्तव ने बताया की जारहाभाठा निवासी आरिफ खान के माध्यम से ही उन्हें छ.ग. राज्य ग्रामीण बैंक लिंक रोड के शाखा से 86,57,190 रू का लोन आसानी से मिल गया था
पुलिस की पकड़ से बाहर बिचौलिए आरिफ खान की तारबाहर पुलिस काफ़ी सरगर्मी से तलाश कर रही थी.तभी मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी अपने निवास जारहाभाठा जतीया तालाब के पास है. पुलिस ने टीम रवाना कर आरोपी आरिफ खान को गिरफ्तार किया.
तीनो आरोपियों द्वारा छ.ग. राज्य ग्रामीण बैंक मे फर्जी निवास, आधार और अपनी पहचान छुपाते हुए फर्जी दस्तावेज बैंक मे जमा किए थे, मामले मे तारबाहर पुलिस ने धारा 420,423,467,468, 471,34 भादवि के तहत कार्रवाही की है।