राजनांदगांव

धर्म परिवर्तन कार्यक्रम में राजनांदगांव की कांग्रेस मेयर के हेमा देशमुख के शामिल होने पर विवाद…..

(शशि कोन्हेर) : कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ में राजनंदगांव की मेयर हेमा देशमुख का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो धर्म परिवर्तन से जुड़े एक कार्यक्रम में हिस्सा ले रही हैं. इस कार्यक्रम में हिंदुओं को बौद्ध धर्म स्वीकार कराया जा रहा है.

बीजेपी ने इस वीडियो के ज़रिए कांग्रेस पर हिंदू विरोधी होने और हिंदुओं की आस्था पर हमला करने का आरोप लगाया है.

जनजातीय मामलों की केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने ये वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ”कांग्रेस राज में हिंदु विरोध चरम पर है. यहां हिंदू आस्था पर खुलेआम प्रहार किया जा रहा है और कांग्रेस की राजनांदगांव महापौर हिंदू धर्म के विरूद्ध शपथ ले रही है. कोई सनातन विरोधी कार्यक्रम हो और कांग्रेस से उसके तार ना जुड़े ऐसा हो सकता है क्या?”

इस वीडियो में दिख रहा है कि महापौर देशमुख कार्यक्रम के दौरान मंच पर खड़ी हैं और वहां मंच और नीचे खड़े लोग हाथ आगे करके शपथ ले रहे हैं.

उन्हें शपथ दिलाई जा रही है, ”मैं गौरी, गणपति इत्यादि हिंदू धर्म के किसी भी देवी-देवता को नहीं मानूंगा और ना ही उनकी कभी पूजा करूंगा. मैं इस बात पर कभी विश्वास नहीं करूंगा कि ईश्वर ने कभी अवतार लिया है.

हालांकि, हेमा देशमुख का कहना है कि वो इस शपथ के दौरान ही मंच से नीचे आ गई थीं.

उन्होंने एक समाचार चैनलसे कहा, ”मैं मंच से उतरकर चल गई और मैंने प्रतिज्ञा की कि आपको इस तरह की शपथ में हमको अतिथि के तौर पर नहीं बुलाना चाहिए. ये आपकी बौद्ध विचारधारा बंद कमरे में करिए, हमें इस तरह अतिथि के तौर पर शामिल मत कीजिए. हमारे रहते आपको ये शपथ नहीं दिलाई चाहिए. ये बोलकर मैं निकल गई.”

हेमा देशमुख ने कहा कि उन्हें इस बारे में नहीं पता था. वह पिछली बार भी इस कार्यक्रम में शामिल हुई थीं लेकिन तब ये शपथ नहीं ली गई थी.

उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी ऐसे कार्यक्रम में शामिल होते रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर जनप्रतिनिधियों को ये निर्णय लेना है तो ये ऊपर से तय होना चाहिए कि कहां जाना है और नहीं.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button