बिलासपुर

भाजपा की महतारी रैली को देखते हुए पुलिस हुए अलर्ट… एसएसपी पारुल माथुर ने रैली के प्रस्तावित मार्ग पार्किंग स्थल और डायवर्सन रूट का जायजा लिया–पुलिस अधिकारियों को दिए अहम निर्देश

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। 11 नवंबर को प्रस्तावित भाजपा की महतारी हुंकार रैली को ध्यान में रखते हुए उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्रीमति पारूल माथुर के द्वारा कानुन व्यवस्था के दृष्टीकोण से रैली के प्रस्तावित मार्ग व पार्किंग स्थल तथा डायवर्सन रूट का जायजा लिया गया । भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष द्वारा हुंकार रैली स्थानीय केशरी मैदान जगमल चौक से प्रारंभ होकर गांधी, चौक गोल बाजार, सदर बाजार,कम्पनी गार्डन, होते हुए नेहरू चौक तक जाने की जानकारी दी गई है। जहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त प्रस्तावित समस्त रूट एवं चौक चौराहो, डायवर्शन पॉइंट का बारिकी से अवलोकन कर सुरक्षा व्यवस्था एवं ट्रेफिक मैनेजमेंट के महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये । रूट अवलोकन पश्चात पुलिस अधीक्षक कार्यालय में राजपत्रित पुलिस अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों की मीटिंग ली गयी।

मीटिंग में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा डयूटी के दौरान कानुन व्यवस्था को बनाये रखते हुए आम नागरिको को परेशानी न हो इससंबंध में अहम निर्देश दिये गये साथ ही पार्किंग व वैकल्पिक मार्ग में प्रभावी पुलिस व्यवस्था लगाने हेतु राजपत्रित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
उक्त बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन, व कोतवाली के साथ थाना प्रभारी सिविल लाईन,कोतवाली व तोरवा भी उपस्थित रहे । सामान्य प्रशासन से अनुविभागीय दण्डाधिकारी बिलासपुर , तहसीलदार बिलासपुर, जोन कमीश्नर बिलासपुर तथा पी0डब्लू0डी0 के अधिकारी की उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button