छत्तीसगढ़

सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से 70 लाख रुपए से अधिक की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार, नेहरू नगर गणेश चौक का मामला

(शशि कोन्हेर के साथ प्रदीप भोई) : बिलासपुर : सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से 70 लाख रुपए से अधिक की धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। उक्त आरोपी के द्वारा रेकी सिखाने के नाम पर लोगों को अपने विश्वास में लेकर तथा एंटी करप्शन ब्यूरो में अधिकारी होने का झांसा देकर लंबी धोखाधड़ी की गई। उसके खिलाफ एक के बाद एक कई रिपोर्टें थाने में उपस्थित होकर दी जाती रही। मयूरभंज उड़ीसा निवासी पल्लवी पांडा पिता हेमंत कुमार पांडा ने सिविल लाइन थाने में आकर रिपोर्ट लिखाई कि वह सन 2016 में चौकसे होम्योपैथिक कॉलेज में बीएचएमएस की पढ़ाई के दौरान जगमल चौक में रहा करती थी।

उसी दौरान उसकी पहचान शंकर रेकी सेंटर गणेश चौक नेहरू नगर वाले से थानेश्वर प्रसाद शर्मा से जान पहचान हो गई। इसके बाद से वह गणेश चौक के उसके उसी सेंटर में रेकी विद्या सीखने जाती थी। इस पर कुछ दिनों बाद आरोपी थानेश्वर प्रसाद शर्मा स्वास्थ्य विभाग में मेडिकल अफसर के पद पर नौकरी दिलाने का प्रलोभन देने लगा।

जिसकी बातों में विश्वास करके नौकरी लगाने के लिए 9 लाख 5 हजार में बात करके प्रार्थी ने अपने पिता को चीफ मेडिकल अफसर के पद पर तथा अपने खुद को मेडिकल अफसर के पद पर नियुक्त करने का उसका प्रस्ताव मंजूर कर लिया। आरोपी के द्वारा अपने आप को उच्चाधिकारियों से पहुंच होना बताकर प्रार्थिया तथा उसके पिता से दस्तावेज लिए और जल्दी नियुक्ति होने का भरोसा देकर अलग-अलग किस्तों में अलग-अलग बैंकों से आरटीजीएस और नेफ्ट ट्रांसफर करा कर 9 लाख 5 हजार रुपए हड़प लिए।

इसी प्रकार आरोपी के द्वारा जबड़ा पारा बिलासपुर में रहने वाले अशोक कुमार पांडे से एसीबी में नौकरी लगवाने के नाम पर 15 लाख रुपए तथा अन्य 15 से 20 लोगों से करीब 70 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर घटना के बाद से फरार हो गया। फरारी के बाद आरोपी हरिद्वार के शांतिकुंज आश्रम में छुपा हुआ था। बिलासपुर पुलिस के द्वारा 10 नवंबर को उसे वहां से गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड में लिया गया है।घटना के संबंध में और भी पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button