मरवाही क्षेत्र के जंगलों में दिखा दुर्लभ सफेद भालू
(शशि कोन्हेर के साथ रतन गुप्ता): कोटमी : -मरवाही के जंगलों में दिखा सफेद भालू बना चर्चा का विषय बता दें कि रात के समय दिखाई देने वाला भालू अब दिन में दिखाई देने लगे हैं। ज्ञात हो कि माडाकोट के जंगलो में फिर एक बार विलुप्त होती प्रजाति सफेद भालू नजर आया है जिसे वहाँ के ग्रामीण ने अपने कैमरे में कैद किया है ।
वही सफेद भालू के साथ एक काला भालू भी साथ नजर आ रहा है मरवाही क्षेत्र काला भालुओं का गढ़ माना जाता,लेकिन अचानक माडाकोट के जंगल मे सफेद भालू दिखना लोगों के लिए डर के साथ ही रोमांचकारी भी हो गया।
इस क्षेत्र में महली बार दुर्लभ सफेद भालू नज़र आया
आपको बता दे सफेद भालू यानी पोलर बियर ध्रुवीय क्षेत्रो में पाए जाने वाले भालू है जो मरवाही के जंगलो की पहचान बने हुए है मगर इस विलुप्त होती प्रजाति के संरक्षण और संवर्धन की बेहद जरूरत है ताकि मरवाही क्षेत्र जिसकी पहचान भालू है वह अपनी पहचान न खोए।
वन विभाग हुआ सतर्क
मरवाही क्षेत्र में सफेद भालू देखे जाने के बाद क्षेत्र में दहशत,अभी लगातार कई गांवों में भालुओं का आतंक भी देखा जा चुका है, जिससे कई लोगों की जान भी जा चुका है,वही अब सफेद भालू के दिख जाने से भालुओं को लेकर वनविभाग और सतर्क हो गया है।