राशन कटौती के विरोध में दुकान संचालकों ने सरगुजा कलेक्टर को एसडीएम के मार्फत सौंपा ज्ञापन
(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर:-सरगुजा शासकीय उचित मूल्य दुकान विक्रेताओं ने 11 नवंबर दिन शुक्रवार को राशन कटौती के विरोध में सरगुजा कलेक्टर के नाम एसडीएम के जरिए लखनपुर नायाब तहसीलदार आई0 सी0 यादव को ज्ञापन सौंपा है तथा उचित पहल की मांग की है । सरगुजा कलेक्टर को पेश ज्ञापन में सभी क्षेत्र के शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालकों ने उल्लेख किया है कि विकासखंड लखनपुर के सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानों में बिना किसी सूचना के माह नवंबर के राशन भंडारण में खाद्य विभाग द्वारा कटौती किया गया है,
जिससे दुकानदारों को राशन वितरण करने में परेशानी होगी। मार्च से सितंबर 2022 तक खाद्य सामग्री का स्टॉक दिखाकर राशन भंडारण की कटौती की गई है। जबकि सभी दुकानदारों ने सभी हितग्राहियों को पूर्ण रूप से प्रत्येक माह का राशन वितरण किया है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि सभी शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालकों के ज्ञापन पर तत्काल राशन भंडारण कराया जाए। जिससे हितग्राहियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।
ज्ञापन पर कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानों के संचालकों द्वारा मजबूरन राशन वितरण बंद किए जाने की बात भी कही जा रही है। मध्यप्रदेश राज्य सार्वजनिक वितरण प्रणाली के हवाले से ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि म0प्र0 के सभी पीडीएस दुकानों में शेष स्टॉक को शून्य किया गया है और पीडीएस संचालकों के वेतनमांन में बढ़ोतरी की गई हैं। इसी तर्ज पर छत्तीसगढ़ के शासकीय उचित मूल्य दुकानों के ऑनलाइन प्रदर्शित स्टाक को भी शुन्य किए जाने तथा सरवर संबंधी समस्या के कारण खाद्यान्न वितरण में होने वाले कठिनाइयों को भी शीघ्र दूर करने की मांग की गई है।
उचित मूल्य राशन दुकान संचालकों का कहना है कि ऑनलाइन व्यवस्था में राशन बचत जरूर दिखा रहा है लेकिन उनके यहां बचत नहीं है। ऐसे में राशन कटौती कर दिए जाने से सभी हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण नहीं कर पाएंगे साथ ही लखनपुर के दुकान संचालकों ने मानदेय में कलेक्टर दर के आधार पर वेतनमान देने की बात कही है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान लखनपुर विक्रेता संघ के अध्यक्ष इंद्रदेव गुप्ता उपाध्यक्ष अजर राम चौधरी, अलवन दास मानिकपुरी, कमलेश्वरी ,कुंती अचंभित राम, राकेश यादव, सुनील यादव ,असलम अली, मकसूद हुसैन, इश्तियाक अली सुशील ठाकुर, भजनलाल, गफ्फार खान, जब्बार खान ,अनिल कुमार, विनोद यादव ,आधार यादव, सुनील यादव ,सुशीला, मट्टेश्वरी, मुनेश राम, लखन राम ,अमर साय, रणधीर प्रसाद ,मुकेश कुमार, विश्वनाथ राम ,सुभाष सिंह ,उमेश कुमार ,अनिद्रा एक्का, विनोद, जरीना ,सौरभ सहित 74 ग्राम पंचायतों के संचालक उपस्थित रहे।