माता-पिता मेरे लिए भगवान हैं, रोहिणी आचार्य हुईं इमोशनल….पापा लालू यादव को डोनेट करेंगी किडनी
पटना – बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, देश के पूर्व रेल मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव इन दिनों काफी बीमार चल रहे हैं। उनकी बेटी रोहिणी आचार्य अपने बीमार पिता को एक किडनी दान करेंगी। इससे पहले रोहिणी ने शुक्रवार (11 नवंबर) को अपने माता-पिता के लिए अपने प्यार का इजहार करते हुए एक भावनात्मक नोट लिखा। ट्वीट्स की एक सीरीज में रोहिणी आचार्य ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए अपने पिता के साथ बचपन की एक शेयर की।
रोहिणी आचार्य ने ट्विटर पर लिखा कि मां-पिता मेरे लिए भगवान हैं। मैं उनके लिए कुछ भी कर सकती हूं। आप सबों के शुभकामनाओं ने मुझे और मजबूत बनाया है। मैं आप सबके प्रति दिल से आभार प्रकट करती हूं। आप सब का विशेष प्यार और सम्मान मिल रहा है। मैं भावुक हो गयी हूं। आप सबको दिल से आभार कहना चाहती हूं।
उन्होंने आगे लिखा, जिस पिता ने इस दुनिया में मुझे आवाज दी। जो मेरे सबकुछ हैं, उनके लिए अगर मैं अपने जीवन का छोटा सा भी योगदान दे पाती हूं तो मेरा परम सौभाग्य होगा। धरती पर भगवान मा पिता होते है इनकी पूजा सेवा हर बच्चों का फर्ज है। मेरा तो मानना है की ये तो बस एक छोटा सा मांस का टुकड़ा है जो मैं अपने पापा के लिए देना चाहती हूं। पापा के लिए मैं कुछ भी कर सकती हूं। आप सब दुआ कीजिए की सब बेहतर तरीके से हो जाये, और पापा फिर से आप सभी लोगों की आवाज बुलंद करे। शुभकामनाओं के लिए पुनः एक बार आप सबका आभार।