अचानक बिगड़ी यात्री की तबियत….दिल्ली से भुवनेश्वर जा रहे विमान की हुई वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग
(शशि कोन्हेर) : दिल्ली से भुवनेश्वर जा रहे विस्तारा एयरलाइंस विमान की वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। दरअसल विमान में सवार एक यात्री की तबियत (कार्डियक अरेस्ट) खराब हो गई जिसके बाद शाम सात बजकर 40 मिनट पर विमान संख्या यूके 781 की आपातकालीन लैंडिंग करने का फैसला किया गया। जिस समय वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर यह लैंडिंग की गई उस समय विमान में कुल 156 यात्री सवार थे और जिस यात्री की तबियत खराब हुई उसका नाम डीडी मेहर बताया जा रहा है।
खबर के मुताबिक, यात्री को विमान में ही पहले प्राथमिक उपचार दिया गया लेकिन तबियत में सुधार नहीं होने के बाद पायलट ने वाराणसी एयरपोर्ट के ATC से संपर्क किया। इसके बाद अनुमति मिलते ही विमान को वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंडिंग कराई गई। इसके बाद यात्री को तुरंत एंबुलेंस से सातो महुआ स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं यात्री को लैंड कराने के बाद विमान वापस भुवनेश्वर के लिए रवाना हुआ।