देश

सड़क हादसे में एयरफोर्स जवान के पूरे परिवार की मौत, ट्रक से हुई टक्कर, कार को काटकर निकाले गए शव

(शशि कोन्हेर) : राजस्थान के पाली सिरोही मार्ग पर हुए एक सड़क हादसे में एयरफोर्स जवान के पूरे परिवार की मौत हो गई। यह पूरा परिवार गुजरात के कच्छ भुज में अपनी ड्यूटी पर जा रहा था। तभी शिवगंज सुमेरपुर मार्ग पर उनकी कार सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई।

टक्कर होने से कार में सवार सभी लोग बुरी तरह से घायल हो गए उनकी मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार को काट कर शवों को बाहर निकाला गया। घटना पाली जिले की शरद में घटित हुई थी।

पाली जिले के सुमेरपुर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पाली सुमेरपुर बॉर्डर पर एयरपोर्ट ऑफिसर गुलाब सिंह नेगी की कार सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। कार में नेगी की पत्नी अनीता बेटा अनिरुद्ध और एक 10 साल की बेटी भी साथ में थी।

इस भयंकर हादसे में चारों की मौत हो गई। सभी उत्तराखंड के निवासी बताए गए हैं। घटना के बाद अग्रिम कार्रवाई के लिए शवों को सुमेरपुर के सरकारी अस्पताल में रखवाया गया।

प्रारंभिक जानकारी में यह सामने आया कि यह परिवार उत्तराखंड से गुजरात जा रहा था। जहां शुक्रवार शाम सुमेरपुर से निकलते समय नेशनल हाईवे संख्या 62 पर पेट्रोल पंप के समीप एक पशु उनके सामने आ गया। इस पशु को बचाने के चक्कर में कार डिवाइडर पर चढ़ गई। डिवाइडर पर चढ़ने की वजह से कार असंतुलित होकर डिवाइडर के उस पार चली गई।

जहां सामने से आ रहे एक ट्रक के साथ उसकी टक्कर हो गई। कार ट्रक की चपेट में आ गई और घसीटते हुए काफी दूर तक गई। यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह दब गया। कार का हिस्सा दबने की वजह से उसमें बैठे सभी लोग उसके अंदर फंस गए। इस वजह से परिवार के सभी सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button