BREAKING : अब अमित जोगी निकालेंगे जनाधिकार पदयात्रा, 300 किलोमीटर की यात्रा का गिरौदपुरी में 18 दिसंबर को होगा समापन
(शशि कोन्हेर के साथ भूपेंद्र सिंह राठौर, राजा खान) : बिलासपुर : ऐसा लगता है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो पदयात्रा से प्रभावित होकर अब छत्तीसगढ़ के जोगी कांग्रेस के नेता अमित जोगी भी जनाधिकार पदयात्रा निकालने का निर्णय कर चुके हैं। आज यहां प्रेस से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यह जनाधिकार पदयात्रा अमित जोगी के द्वारा कई चरणों में निकाली जाएगी।
24 को नवा खाई के बाद 26 नवम्बर से होगी यात्रा की शुरुआत पहले चरण की पदयात्रा 300 किलोमीटर तक चलेगी और 8 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी। इस पद यात्रा का 18 दिसंबर को गिरौदपुरी में समापन किया जाएगा। इस पद यात्रा के जरिए श्री अमित जोगी और उनकी पार्टी बूथ लेवल पर लोगों को जोड़ने का प्रयास करेगी और 5 सूत्रीय कार्यक्रम को लेकर आगे बढ़ेगी।
कहने की बात नहीं है कि छत्तीसगढ़ के मौजूदा राजनीति परिदृश्य में अपनी पहचान तलाश रहे अमित जोगी का यह निर्णय अगले साल नवंबर में प्रस्तावित प्रदेश विधानसभा के चुनाव को देखते हुए ही लिया गया होगा। अब अमित जोगी की इस पदयात्रा से प्रदेश के राजनीतिक तालाब कितनी हलचल हो पाती है और उनकी यह जनाधिकार पदयात्रा छत्तीसगढ़ के कितने लोगों को अपनी भावनाओं से जुड़ पाती है यह देखने की बात होगी।
इस पद यात्रा को लेकर अमित जोगी का दावा है कि यह प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के लिए निर्णायक पदयात्रा होगी। लेकिन जहां तक जमीनी सच्चाई की बात है इस पदयात्रा के चौतरफा परिणाम किस तरह निकलते हैं इसके लिए हमें आने वाले दिनों का इंतजार करना होगा।