अंबिकापुर जा रही यात्री बस का इंदिरा पुल पर हुआ ब्रेक फेल, लगा लंबा जाम…..
(भूपेंद्र सिंह राठौर के साथ राजा खान) : बिलासपुर – सोमवार की दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया,इंदिरा सेतु में अम्बिकापुर जा रही बस का ब्रेक फेल हो गया, जिसके चलते बस पुल पर ही बन्द हो गयी और सेतु के दोनों तरफ लम्बा जाम लग गया।
शहर की ट्रैफिक व्यवस्था वैसे भी चरमराई हुई है। ऊपर से सड़क पर चलते चलती मोटर गाड़ियों के एका एक बिगड़ने से लंबा जाम लग रहा है। सोमवार को ब्रेक फेल हो जाने के कारण अंबिकापुर जा रही बस इंदिरा सीटों पर ही खड़ी रह गई। बस के पहिए थम जाने से इंदिरा सेतु के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। और थोड़ी ही देर में इंदिरा सेतु पर भयंकर जाम कैसे हालात बन गए। जब तक इस बस की मरम्मत कर और यहां के यात्रियों को बाहर नहीं निकाला जा सका तब तक उस पर सवार यात्री भी परेशान होते रहे। साथ ही मार्ग पर आवागमन करने वाले वाहन चालकों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। सूचना मिलने पर ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने यहां पहुंचकर ट्रैफ़िक दुरुस्त कराया। नेहरू चौक पर तैनात ट्रैफिक के जवानों कुलश कौशिक,प्रदीप मिश्रा ने अन्य लोगों की मदद से इंदिरा सेतु से बस को धक्का लगाकर इसे कांग्रेस भवन तक पहुंचाया। इसके बाद मार्ग पूरी तरह क्लियर हुआ।
आये दिन इंदिरा सेतु मे जाम की स्थिति बनती है। कुदुदंड और कांग्रेस भवन के बीच चौक मे अक्सर दुर्घटनाएं होती है मगर ट्रैफिक पुलिस का ध्यान इस ओर नहीं जाता जिसका खामियाजा नागरिकों को भुगतना पड़ता है।