बाल दिवस पर याद किये गये चाचा नेहरू– छात्राओं को मिली सायकल
(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर -(सरगुजा) शासकीय शैक्षणिक संस्थानों में छात्र छात्राओं ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया ।
दरअसल 14 नवंबर को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। बच्चे पंडीत नेहरू को चाचा कह कर बुलाते थे। बाल दिवस के मौके पर स्थानीय शासकीय बालक/बालिका हायर सेकेण्डरी स्कूल एवं स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के अलावा शा0 प्रायमरी स्कूलों में बाल दिवस मनाई गई।
सर्व प्रथम विद्यालयो में देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 पंडीत जवाहर लाल नेहरू के छाया चित्र पर बाकायदा धूप दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। बाल दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत पुहपुटरा के शा0 हायर सेकेंड्री स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा नौवीं के 33 छात्राओं को सरस्वती सायकल योजना के तहत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा स्थाई समिति अध्यक्ष एवं जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव के कर कमलों से सायकल वितरण किया गया।
उन्होंने ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि– यकीनन जिस देश में नारी जाति का सम्मान होता हैं वह देश प्रगति पथ पर अग्रसर होता है। इन्हीं सोचों को साकार रूप देने छग सूबे के सरकार ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के मकसद से सरस्वती सायकल योजना बनाई गई है ।निश्चित तौर पर दूरदराज से शिक्षा संस्थानों तक पढ़ने आने वाले छात्राओं को इसका लाभ मिला है। घर से स्कूल तथा स्कूल से घर तक आने जाने में सहूलियत एवं समय की बचत हुईं हैं।
उन्होंने देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला और उनके आदर्शों पर चलने की बात कही। बाल दिवस के मौके पर सभी शैक्षणिक संस्थानों में खेल कूद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ जिसमें स्कूली छात्र छात्राओं ने विभिन्न खेलों का प्रदर्शन किये।
वहीं निबंध लेखन पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। सायकल वितरण कार्यक्रम के दौरान ब्लाक युवा कांग्रेस अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह देव, हर्ष सिंह देव, सत्येन्द्र राय, शैलेश पांडेय, राम सुजान द्विवेदी, उत्कर्ष पांडेय, प्राचार्य एम एस पैकरा शिक्षक शिक्षिकाए उपस्थित रहे। ब्लॉक क्षेत्र के सभी सरकारी गैर सरकारी
नीजी शैक्षणिक संस्थानों में भी बाल दिवस मनाया गया।