ऑनलाइन ठग मास्टरमाइंड को राजस्व निरीक्षक ने पढ़ाया अंग्रेजी का पाठ, जवाब आया आगे ऐसी गलती का रखूँगा ध्यान
(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – ऑनलाइन ठगी के लगातार मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन इसे हम अपनी सतर्कता और सूझबूझ से रोक सकते है. राजस्व निरीक्षक निखिल झा के मोबाइल नंबर पर, ठग मास्टरमाइंड ने एक टेक्स्ट मैसेज भेजकर उनका एटीएम ब्लॉक होने की जानकारी दी. जैसे ही राजस्व निरीक्षक निखिल झा ने मैसेज पढ़ा तो उन्होंने मैसेज में कई ग्रामर और गलतियां निकाल दी. श्री झा पहले से ही ऐसे ऑनलाइन फ्रॉड को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
इससे उन्हें समझते देर नहीं लगी की यह मैसेज फ़्रॉड करने के लिए भेजा गया है. निखिल झा ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए, ठग मास्टरमाइंड के गुरु बन गये. उनके मोबाइल पर जो मैसेज आया उन्होंने ठग मास्टरमाइंड को ही ग्रामर पढ़ा दिया. ठग मास्टरमाइंड को भी लगा कि मैं किस इंसान को ठगने जा रहा था, जो मेरी ही गलतियां पकड़ लिया.
पहले तो आरआई ने उसे इंगिलश ग्रामर पढ़ाया और फिर लिखा की अगर पढ़ाई लिखाई कर लिए होते तो, ये सब काम करने की जरुरत नहीं पड़ती, मजेदार बात यह है की ठग मास्टरमाइंड ने भी रिप्लाई किया की आगे से किसी और को मैसेज भेजनें के दौरान ग्रामर मिस्टेक का ध्यान रखूँगा.