सख्त शराबबंदी वाले प्रदेश में… मंदिरों के भीतर मिल रहे मुर्गा और शराब की बोतलें, भडके लोग
(शशि कोन्हेर) : बिहार में शराबबंदी के बावजूद भी इसका सेवन करने वाले लोग बाज नहीं आ रहे हैं। प्रदेश के बेगूसराय में मंदिर के कार्यालय में दारू और मुर्गा पार्टी की तैयारी चल रही थी। तभी किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस जब तक मंदिर पहुंचती शराब की पार्टी करने वाले सारे लोग भाग निकले थे।
खबर के मुताबिक जिले के बखरी में एक दुर्गा मंदिर कार्यालय से शराब की बोतल और चिकन बरामद किया गया है। मामला बाजार के अंबेडकर चौक स्थित सार्वजनिक वैष्णवी दुर्गा मंदिर से जुड़ा हुआ है। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी भाग निकले।
प्राप्त समाचार के अनुसार स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को कार्यालय में असामाजिक तत्वों के होने की जानकारी दी गई। इसके बाद मौके पर थाना के एसआई विनय सिंह दल बल के साथ मंदिर पहुंचे। मंदिर कार्यालय से पुलिस ने एक पतीले में रखे चिकन, कटा हुआ प्याज, मसाला, अंग्रेजी शराब की बोतल, गैस चूल्हा आदि सामानों को बरामद किया है।
सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़े लोग
स्थानीय लोगों के मुताबिक मंदिर में नवाह यज्ञ की तैयारी चल रही है। जबकि पिछले कुछ दिनों से मंदिर परिसर में इस तरह की हरकतें चल रही थी। सोमवार को भी असमाजिक तत्वों ने मांस और मदिरा का जुगाड़ कर रखा था। इससे आजिज होकर लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। स्थानीय थाना की पुलिस द्वारा कार्यालय से इन सामानों को जब्त कर लिया गया है।
इधर पुलिस ने कार्यालय में ताला जड़ दिया है। वैष्णवी दुर्गा मंदिर से इस तरह के सामानों की बरामदगी होने के बाद लोगों में जबरदस्त आक्रोश देखा जा रहा है। इसकी जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोग मंदिर परिसर में जमा हो गए और इसे आस्था के साथ खिलवाड़ बताया। लोगों ने इस करतूत में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है।