कारगिल के द्रास में मस्जिद में लगी आग..! जानिए पूरी खबर
(शशि कोन्हेर) : कारगिल के द्रास में बुधवार शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में एक मस्जिद में भीषण आग लग गई। इस हादसे में मस्जिद पूरी तरह से तबाह हो गई। द्रास की कदीम हनफिया जामिया मस्जिद शरीफ में अचानक आग लगने के बाद स्थानीय निवासी व पुलिस कर्मी आग बुझाने में जुट गए।
लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक मस्जिद तबाह हो चुकी थी। वहां आग बुझाने के लिए दमकल की कोई सुविधा नहीं थी।
बता दें कि मस्जिद के निर्माण में लकड़ी का ज्यादा इस्तेमाल हुआ था। इसलिए आग तेजी से भड़की और वह नियंत्रण से बाहर हो गई। जब तक की लोग कुछ समझ पाते, कुछ ही देर में पूरी मस्जिद आग की लपटों से घिर चुकी थी। अच्छी बात यह रही कि मस्जिद के जलने की इस घटना में जन माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।
इसी बीच कारगिल पुलिस द्रास की मस्जिद में आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। आशंका यह भी है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से भी लगी हो सकती है। लेकिन अभी तक आधिकारिक रूप से कोई बयान नहीं आया है।
वहीं द्रास के लोगों का कहना है कि वहां पर कोई फायर सर्विस स्टेशन न होने के कारण आग पर काबू पाना संभव नहीं हुआ। उनका कहना है कि फायर स्टेशन कारगिल में है। वहां से फायर सर्विस के वाहनों के पहुंचने तक नुकसान हो जाता है।
लोगों की मांग है कि लद्दाख प्रशासन द्रास में भी फायर सर्विस स्टेशन बनाने की दिशा में कार्रवाई करे। बता दें कि पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण यहां की इमारतों में लड़की का इस्तेमाल अधिक होता है। इसलिए आग लगने से ज्यादा नुकसान का खतरा रहता है। इसलिए फायर स्टेशन का होना बहुत जरूरी है।