स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव की आदमकद प्रतिमा में ऐसी बड़ी चूक रह गई जिससे भयंकर गुस्से में हैं जूदेव परिवार और जशपुर के लोग
(शशि कोन्हेर) : जशपुर में 14 नवंबर को संघ प्रमुख के द्वारा हिंदू ह्रदय सम्राट स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव की आदम कद प्रतिमा के अनावरण की खुशियों से पूरा क्षेत्र सरोबार होता उससे पहले ही एक बड़ी चूक के कारण स्वर्गीय जूदेव का परिवार और उनके समर्थक प्रसाद जशपुर क्षेत्र के लोग काफी गुस्से में हैं।
संघ प्रमुख डा मोहन भागवत के द्वारा अनावरण की गई इस प्रतिमा में जो त्रुटि की गई है उससे लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। इस प्रतिमा के शिलालेख में श्री जूदेव के निधन की तिथि 13 अगस्त सन् 2013 बताई गई है। जबकि स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव का निधन 14 अगस्त 2013 को हुआ था। प्रतिमा के शिलालेख में इतनी बड़ी भूल को लेकर जुदेव परिवार के लोग काफी नाराज हैं।
स्वर्गीय जूदेव की बड़ी बहू और पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष प्रियंवादा से क्रोध से कहा कि यह बहुत बड़ी त्रुटि है। और इसके लिए नगर पालिका के अधिकारी पूरी तरह जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया और जसपुर वासियों को पता है कि स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव का निधन 14 अगस्त को हुआ था।
जशपुर नगर पालिका के अधिकारियों को इस बात की जानकारी नहीं होना या जानकारी होते हुए भी लापरवाही से काम करना घोर निंदनीय है और प्रशासन को ऐसे लोगों के खिलाफ तत्काल एक्शन लेना चाहिए।