छत्तीसगढ़

भानूप्रतापपुर उपचुनाव की पहली सभा…कांग्रेस पर जमकर बरसे भाजपा नेता.. प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और डा रमन सिंह ने किया कांग्रेश पर वार.. भाजपा प्रत्याशी ने भी की हिसाब-किताब चुकता करने की बात

(शशि कोन्हेर) : कांकेर :  भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भानुप्रतापपुर के मतदाताओं से अपील की है कि भय, आतंक और भ्रष्टाचार की सरकार को उसकी विदाई का संदेश देने का अवसर आपके सामने है। भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम को विजयी बनाकर गरीबों के आवास छीनने, जनता को लूटने वाली सरकार को बता दें कि वह साल भर बाद जाने वाली है।

भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम के नामांकन के बाद चारामा  कृषि मंडी में आयोजित विशाल आमसभा को संबोधित करते हुए डॉ. रमन सिंह ने कहा कि यह उपचुनाव भूपेश बघेल सरकार की वादाखिलाफी का बदला लेने का अवसर लेकर आया है। इस चुनाव से कांग्रेस सरकार गिरने वाली नहीं है लेकिन अगले साल इसके सफाये की बुनियाद भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता रखेगी।


 प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ को लूटकर रकम दिल्ली भेजने वाली कांग्रेस सरकार से अपनी उपेक्षा और अपमान का बदला लेने का अवसर भानुप्रतापपुर उपचुनाव में मिला है। चार साल भानुप्रतापपुर की उपेक्षा की।

कोई काम नहीं होने दिया गया।।  भाजपा के प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम ने पार्टी का आभार जताते हुए  कहा भाजपा के जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है, उसके लिए वे साथी कार्यकर्ताओं के सहयोग से जनता की कसौटी पर खरे उतरेंगे।

वरिष्ठ नेता व छत्तीसगढ़ के प्रथम नेता प्रतिपक्ष नंदकुमार साय ने भूपेश बघेल सरकार को आदिवासियों का हक छिनवाने वाली सरकार बताते हुए कहा कि भाजपा ने हमेशा आदिवासियों के हित में कदम उठाए हैं लेकिन कांग्रेस ने हमेशा आदिवासी समाज के साथ छल किया है।
  पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये मायावी हैं, आते हैं, झूठ का मायाजाल बिछाते हैं।

कांकेर सांसद मोहन मंडावी ने कहा कि संस्कृति का उपहास उड़ाने भूपेश बघेल और उनकी पार्टी के लोग, कांग्रेस शासन के अधिकारी कुर्सी में बैठ कर चम्मच से बासी खा रहे हैं। जनता इस चुनाव में कांग्रेस को ट्रेलर दिखाएगी और 2023 में पूरी फिल्म जारी करेगी।


सभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय,पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक,  पूर्व मंत्री रामविचार नेताम,विधायक शिवरतन शर्मा, पूर्व सांसद दिनेश कश्यप,   प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व कांकेर सांसद विक्रम उसेंडी, सांसद मोहन मंडावी, सांसद व बस्तर प्रभारी संतोष पांडेय,   रामसेवक पैकरा, किरण देव, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत, लता उसेंडी, भूपेंद्र नाग, प्रदेश मंत्री रामू रोहरा, कांकेर जिला अध्यक्ष सतीश लाटिया, किरण देव , किरण उसेंडी जिला महामंत्री बृजेश चौहान व प्रताप सलाम  सहित सभी भाजपा नेता और हजारों नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button