देश

शिंदे गुट ने बालासाहेब की प्रतिमा पर चढ़ाए फूल, नाराज उद्धव खेमे ने छिड़का गंगाजल

(शशि कोन्हेर) : महाराष्ट्र की राजनीति में उद्धव बनाम एकनाथ शिंदे की लड़ाई हर बीतते दिन के साथ और बढ़ती जा रही है. सत्ता परिवर्तन के बाद भी जमीन पर सियासी तनाव कम होने के बजाय बढ़ा है. हालात ऐसे बन गए हैं कि बालासाहेब ठाकरे की 10वीं बरसी पर भी दोनों गुट के दिल नहीं मिले हैं. इसी वजह से जब एकनाथ शिंदे के समर्थकों ने बालासाहेब ठाकरे की प्रतिमा को फूल चढ़ाए तो नाराज उद्धव गुट ने वहां पर गंगाजल छिड़क दिया.

क्या है पूरा विवाद?

जानकारी के लिए बता दें कि गुरुवार को शिंदे गुट के नेता पुणे के Sarasbaug में बालासाहेब ठाकरे की 10वीं बरसी पर इकट्ठा हुए थे. उनकी तरफ से वहां पर बालासाहेब की प्रतिमा पर फूल भी चढ़ाए गए. लेकिन राज्य में इस समय जिस प्रकार की सियासत चल रही है,

उसे देखते हुए उद्धव खेमे ने इस मौके पर भी शिंदे गुट पर निशाना साधने का मौका नहीं छोड़ा. बिना बयानबाजी किए उस स्थल को गंगाजल से साफ किया गया. संदेश दिया गया कि एकनाथ शिंदे और उनके समर्थकों को बालासाहेब को याद करने का कोई हक नहीं है.

उद्धव ठाकरे पर किसने साधा निशाना?

अब उद्धव खेमे के इस रवैये से विधायक नितेश राणे खासा खफा हो गए हैं. उनकी तरफ से जोर देकर कहा गया है कि असल में उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे को गोमूत्र से स्नान कर लेना चाहिए.

वे कहते हैं कि गंगाजल छिड़कने से कुछ नहीं होगा, दोनों पिता और पुत्र को गोमूत्र से भरे टैंक में डुबकी लगवानी चाहिए जिससे कांग्रेस और एनसीपी के विचारों से वे मुक्त हो सकें, पवित्र हो सकें.

नाम और निशान को लेकर तकरार

वैसे इस समय कई मुद्दों को लेकर उद्धव और एकनाथ शिंदे के बीच में तकरार चल रही है. शिवसेना के चिन्ह को लेकर भी सुप्रीम कोर्ट में केस लड़ा जा रहा है. दोनों तरफ से दावा है कि वे असल शिवसेना हैं. उद्धव खेमा तो साफ तौर पर कह रहा है कि चुनाव आयोग का फैसला गलत था और उनसे कोई बातचीत नहीं की गई.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button