जर्जर सड़कों और जानलेवा दुर्घटनाओं के कारण आदमखोर बनीं छत्तीसगढ़ की सड़कें… हो रही है कई मौतें…भाजपा
(शशि कोन्हेर) : रायपुर – भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता नलिनीश ठोकने ने प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में हताहत होने के मामलों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस पर वार किया है। श्री नलिनीश ने कहा है कि राजधानी रायपुर में ही बीते लगभग एक माह में लगभग 24 लोगों की सडक दुर्घटना में मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने 4 साल के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ की सड़कों को बेहद जर्जर जानलेवा और एक तरह से आदमखोर ही बना दिया है। हालत यह है कि बेहद खराब सड़कें और बेतरतीब यातायात छत्तीसगढ़ की पहचान बन चुका है।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के पास सड़क बनाने तक का पैसा नहीं है और वह कर्ज पर कर्ज लिए जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सड़कों की जर्जर हालत कि ना तो मरम्मत हो रही है और ना ही रख रखाव हो रहा है। इसके कारण हो रही दुर्घटनाओं छत्तीसगढ़ में सड़कों को रक्त स्नान करा रही है और दुर्भाग्य है कि इस बदतर हालात को देखने सुधारने वाला कोई भी नहीं है। एक तो सड़कों की खराब हालत उस पर सड़कों में जगह-जगह लगने वाले मवेशियों के डेरे लोगों के लिए जानलेवा बनते जा रहे हैं। इससे भी अधिक अफसोस की बात यह है कि इतने चिंताजनक हालात के बावजूद प्रदेश सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है।