हाईवे निर्माण के लिए प्रशासन ने गिराई 300 साल पुरानी मस्जिद
(शशि कोन्हेर) : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 300 साल पुरानी एक मस्जिद को गिरा कर ध्वस्त कर दिया गया। गुरुवार को मुजफ्फरनगर में स्थित इस पुरातन मस्जिद का अस्तित्व समाप्त कर दिया गया। मुजफ्फरनगर के शेरपूर गांव में स्थित यह मस्जिद निर्माणाधीन 709-AD पानीपत खटीमा हाईवे के बीच रास्ते में पड रही थी।
मुजफ्फरनगर के डीएम श्री परमानंद झा ने बताया कि 300 साल पुरानी इस मस्जिद के निर्माणाधीन हाईवे के बीच में आने के कारण वहां रहने वाले लोगों से आग्रह किया जा रहा था कि वे इसके लिए कोई और स्थान देखकर नया निर्माण कर ले।
लेकिन अफसोस कि इसके लिए स्थानीय निवासियों को जो समय सीमा दी गई थी वो समाप्त हो गई और उन्होंने कुछ भी नहीं किया। और जब समय बीतने के बाद भी इस पुरानी मस्जिद को किसी अन्य स्थान पर पुनर्स्थापित करने की दिशा में वहां रहने वाले लोगों ने कुछ नहीं किया।
तो डेडलाइन खत्म होने के बाद मस्जिद को और उसके साथ की दो इमारतों को गिरा दिया गया जिससे पानीपत खटीमा हाईवे के निर्माण का कार्य आगे बढ़ाया जा सके।