पत्रकार नीरज शुक्ला पर जानलेवा हमला करने वाले नकाबपोशों को बेनकाब कर गिरफ्तारी की मांग हुई तेज, पत्रकारों ने दिया आईजी को ज्ञापन, एक पुलिसकर्मी पर मास्टरमाइंड होने का शक..!
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। बिलासपुर शहर में 15 नवंबर की रात लगभग साढे बारह बजे अज्ञात बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से नीरज शुक्ला पत्रकार पर घात लगाकर हमला किया। जान के डर से भागते नीरज शुक्ला को हाथ में चाकू लिए नकाबपोश हमलावर काफी दूर तक दौड़ाते रहे। इस मामले में सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें साफ दिख रहा है कि हमलावर नकाबपोश पत्रकार को जान से मारने के लिए आए हुए थे। पत्रकार पर हुए जानलेवा हमले का विरोध करने और निष्पक्ष त्वरित जांच करने की मांग को लेकर शहर के पत्रकार आज आईजी कार्यालय में एकत्रित हुए। और पुलिस महानिरीक्षक को लिखित ज्ञापन दिया। आईजी श्री रतनलाल डांगी ने पत्रकारों की पूरी बात ध्यान से सुनी और आश्वासन दिया कि वे विशेष ध्यान देकर इस मामले की निष्पक्ष जांच कराएंगे। बहरहाल आईजी बिलासपुर श्री रतनलाल डांगी के निर्देश पर होने वाली किसी भी जांच से दूध का दूध और पानी का पानी जरूर होगा, इसका पत्रकारों को भरोसा है। लेकिन फिर भी एक सवाल हवा में तैर रहा है कि पीड़ित नीरज शुक्ला के द्वारा नकाबपोश हमलावर के रूप में ACCU के किसी हेमंत सिंह सहित कुछ और संदिग्धों के नाम अपने ज्ञापन मे साफ-साफ बताएं हैं।
इसके अलावा भी दो और संदेहियों के नाम भी पुलिस को दिए गए हैं। उम्मीद की जानी चाहिए कि अब अधिक विलंब ना हो कर तुरंत पत्रकार को न्याय मिलेगा। इस मामले में आईजी को ज्ञापन देने के लिए जाने वाले पत्रकारों में प्रेस क्लब के सचिव इरशाद अली,मनीष शर्मा, देव दत्त तिवारी, विनय मिश्रा, उपेंद्र शुक्ला, आरडी गुप्ता, अनुज श्रीवास्तव, आशीष मौर्य नीरज मखीजा,लोकेश वाघमारे, गोविंद शर्मा, रवि कश्यप,शाहनवाज खान, स्वाधीन विश्वास, मधु खान और गोलू कश्यप समेत बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।