कांग्रेस जनों ने जन्मदिवस पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी का पुण्य स्मरण किया…..
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – ज़िला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) ने 19 नवम्बर को तारबाहर चौक में पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती मनाई और उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुण्य स्मरण किये।
इस अवसर पर शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि भारतीय राजनीति में आइरन लेडी के नाम से विख्यात श्रीमती गांधी महिला सशक्तिकरण के पर्याय थी ,उन्होंने देश को एक मजबूत राष्ट्र बनाया ,विश्व पटल पर भारत के सामरिक शक्ति को स्वीकारा गया ,श्रीमती गांधी देश को आर्थिक उन्नति की ओर ले गई,आज भारत खाद्यान्न उत्पादन में विशेष स्थान रखता है , विजय पांडेय ने कहा कांग्रेस ने देश को प्रथम महिला प्रधानमंत्री, प्रथम महिला राष्ट्र्पति ,प्रथम महिला मुख्य मंत्री,राज्यपाल, दी ,जबकि भाजपा बलात्कारियो का केस वापस लेकर माला पहनाकर स्वागत करती है ,यही अंतर कांग्रेस और भाजपा में है , कांग्रेस हमेशा नारी सम्मान की बात करती है।
शहर विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि इंदिरा गांधी ने देश के साथ जो वादे किए उसे मरते दम तक निभाया ,उनका जीवन खुला किताब है ,जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को कहते कुछ है और करते कुछ है , नरेंद्र मोदी ने 2014 में देश के युवाओं को मुंगेरी लाल के हसीन सपने दिखाया प्रति वर्ष दो करोड़ नौकरी देने की पर इन 9 वर्षों में मात्र 7 लाख नौकरी ही दे पाए ,उससे भी बढ़कर नरेंद्र मोदी ने उन युवाओ के साथ भद्दा मजाक किया है जिन युवाओ ने 2019 में परीक्षा के माध्यम से नौकरी पाये थे ,उन्हें नियुक्ति पत्र देकर देश को गुमराह किया है , विधायक ने कहा कि नरेंद्र मोदी की बातों में देश के युवा दो बार धोखा खा चुके है अब उन्हें अपने और देश के भविष्य के लिए मोदी के वादों से परहेज करने की जरूरत है ।
अरपा बेसिन प्राधिकरण उपाध्यक्ष अभय नारायण राय ,ज़फर अली, योग सदस्य रविन्द्र सिंह ने कहा कि श्री मति इंदिरा गांधी ने संघर्ष करते करते इस देश के लिए अपनी जान न्यौछाव्हर कर दिया ,सर्वहारा समाज के उत्थान के लिए अनेक योजनाओ का क्रियान्वयन किया ,बैंको का राष्ट्रीयकरण ,श्वेत क्रांति,हरित क्रांति, बिस सूत्रीय कार्यक्रम ,आदि उनका लक्ष्य था गरीबी हटाओ और उसी दिशा में आगे बढ़ रही थी किन्तु विपक्ष ने इंदिरा जी से व्यक्तिगत विरोध करने लगे ,उनके देशहित के सभी योजनाओं का विरोध कर सत्ता पाने के लिए आंदोलन करते रहे ,1977 में जनता ने विपक्ष के झांसे में आ गई और श्रीमती गांधी को हार का सामना करना पड़ा किन्तु देश चलाना उनके बस में नही रहा और 1980 में कांग्रेस पुनः सत्तासीन हो गई ,1977 की तरह आज की केंद्र सरकार भ्रामक प्रचार -प्रसार के माध्यम से सत्ता चला रही है पर वास्तविकता कुछ और है ,जिससे जनता अनभिज्ञ है।
कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,विधायक शैलेष पांडेय,अरपा बेसिन प्राधिकरण उपाध्यक्ष अभय नारायण राय योग सदस्य रविन्द्र सिंह, ज़फर अली, हरीश तिवारी, राकेश शर्मा,शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय, वार्ड पार्षद शेख असलम,जगदीश कौशिक, ब्लाक अध्यक्ष विनोद साहू,अरविंद शुक्ल,मोती ठारवानी, विनोद शर्मा ,एसएल रात्रे, त्रिभुवन कश्यप, माधव टालवार, सत्येंद्र तिवारी ,कैलाश मिश्रा, ब्रजेश साहू,साजि मैथ्यू, शिल्पी तिवारी, स्वर्णा शुक्ला, सीमा घृतेश,प्रियंका यादव,सरिता शर्मा, शांति उपाध्याय, शुभ लक्ष्मी,उत्तरा सक्सेना, जम्मुवती बंजारे,सुदेश नन्दिनी,सीताराम जायसवाल,अजय यादव,रामप्रसाद साहू, अब्दुल इब्राहिम,सुभाष ठाकुर, शैलेन्द्र जायसवाल,राजेश जायसवाल, राजेन्द्र वर्मा, रामचन्द्र क्षत्री, राजेश ताम्रकार,आदेश पांडेय,मोती कुर्रे,राज कुमार बंजारे, हेरि डिनायल, अब्दुल तस्लीम,संजय यादव,भरत जुर्यानी,कमलेश लव्हात्रे, कमल डूसेजा, गणेश रजक,अखिलेश बाजपेई,सतीश गोयल,राहुल सिंह,बॉबी थॉमस,रूपेश रोहिदास, करम गोरख, चँन्दन सिंह,उमेश वर्मा, मोहन गोले ,अनिल घोरे,शंकर परिहार,शंकर कश्यप,मोहन,मोह अहमद,गजेंद्र श्रीवास्तव,गोवर्धन श्रीवास्तव,पुनाराम कश्यप,शिवा मुदलियार,शिवा निर्मलकर,वसीम बख्श,भंजनं गांधी,मनोज शर्मा,दिनेश सूर्यवंशी,अर्जुन सिंह,शाहिद कुरैशी,विजय दुबे,परमेश्वर साहू,रामचंद धुरी,छोटू मोइत्रा,हेमन्त दृघस्कर,दीपक रायचेलवार,प्रदीप खरे,शेख नजीर,मुकेश धमगये,राजू श्रीवास,जगदीश सोनी,संजय मोहबे,शमशेर मोहम्मद,काजू,मकसूद अली,आदि बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल हुए ।