10वीं की छात्रा कैसे बनी लोरमी थाने की टीआई..?
(तुषार अग्रवाल) : लोरमी : विश्व बालदिवस के अवसर पर मुंगेली पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह के निर्देश पर मुंगेली जिले के सभी थानों में यह कार्यक्रम रखा गया है इसी तात्पर्य में लोरमी झाफल महाराणा प्रताप सिंह स्कूल से कक्षा 10के छात्रा कुमारी सुप्रीया राजपूत को एक दिन की लोरमी थाना टी,आई बनाई गई।
जंहा लोरमी थाना प्रभारी गौरव पांडेय ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया वंही पुलिस के दिनचर्या संहित रोजमांचा के कार्य प्रणाली महिला अपराध के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए समझाया गया और परेड सलामी के साथ अधिनस्थ बलों को डियूटी देने और गस्त पेट्रोलिंग के लिए रवाना किया गया ।
रवाना होने से पहले मिडिया से चर्चा करते हुए एक दिन के टी, आई सुप्रीया राजपूत ने खुशी जाहिर करते हुए कहा की पुलिस और पब्लिक के साथ मधुर संबंध होने चाहिए बैगर ताल मेल के कोई भी कार्य नहीं किया जा सकता इसलिए पब्लिक को कानून की मदद करनी चाहिए वंही लोरमी थाना प्रभारी गौरव पांडेय ने बताया की इस तरह सम्मानित करने से लोगों में पुलिस के प्रति उत्साह होगा।