छत्तीसगढ़

करियर पॉइंट वर्ल्ड स्कूल में 8वाँ वार्षिक खेल दिवस गौरव के साथ मनाया गया

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर : करियर पॉइंट वर्ल्ड स्कूल में 8वाँ वार्षिक खेल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री संदीप कुमार पटेल, प्रशिक्षु आईपीएस, वर्तमान में नगर पुलिस अधीक्षक, सिविल लाइन एवं श्री रोहन शाह, प्रसिद्ध उद्यमी एवं अंतर्राष्ट्रीय भारोततोलक थे। विशिष्ट अतिथि श्री धनंजय राय, दपूमरे अधिकारी, अंतर्राष्ट्रीय एथलीट  एवं श्री शिवशंकर यादव दपूमरे अधिकारी तथा लंबी कूद के   अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी़ थे

सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री सुरिंदर सिंह चावला जी ने मुख्य  अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का बैज लगाकर स्वागत किया । स्वागत गीत के पश्चात्‌ प्राचार्या रेखा पींचा ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि हमारे विद्यालय के बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी आगे बढ़ रहे हैं। इस वर्ष हमारे विद्यालय से 268 विद्यार्थियों ने  संभागीय स्तरीय की खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया ।

कक्षा 9वीं की छात्रा ऋषिता खलखो ने  अंतर्राष्ट्रीय  कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त कर विद्यालय एवं राष्ट्र को  अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरवांवित किया। विद्यालय के 22 विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों में राज्य, राष्ट्रीय एवं  अंतर्राष्ट्रीय खेलों में भाग लिया और स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया I
                     
खेल समारोह में विद्यार्थियों ने आकर्षक मार्चपास्ट, ड्रिल प्रदर्शन, पिरामिड, योगा, जुंबा, एरोबिक एवं समूह गीत प्रस्तुत किए | मुख्य अतिथियों के द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं विद्यार्थियों द्वारा मशाल दौड़ हुई तथा उनहे खेल शपथ दिलाई गई।

 अपने उद्बोधन में श्री संदीप कुमार पटेल जी ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने समय का सदुपयोग करना चाहिए। सभी विद्यार्थियों को चाहिए कि वह पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी आगे बढ़ें। उन्होंने नेशनल, इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को मेडल प्रदान किये ।

अपने उद्बोधन में श्री रोहन शाह ने कहा कि सफलता के पांच सोपान हैं – आत्मनिर्भरता, नेतृत्व की भावना, दिनचर्या, क्षमता, उद्देश्य का पालन, विद्यार्थियों  को आगे बढ़ाता है।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री किरनपाल सिंह चावला जी ने कहा कि आप सभी अपने बच्चों को स्वस्थ शरीर के लिए नियमित दिनचर्या हेतु प्रोत्साहित कीजिए ताकि उनका भविष्य उज्जवल हो । उन्होंने यह भी बताया  कि छात्र, जीवन की शिक्षा खेल के मैदान से भी ले सकते हैं।


श्री धनंजय रॉय जी ने कहा कि छोटे बच्चों में पहले से खेल के प्रति जागरूकता का विकास होना चाहिए। बड़े होने के बाद इसके प्रति रुझान लाना मुश्किल हो जाता है।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री सुरिंदर सिंह चावला जी ने कहा कि हमारी सफलता का श्रेय अभिभावकों का सहयोग एवं  विश्वास है।

आपने यह भी बताया कि कोरोना काल मे ऑनलाइन पढ़ाई हेतु  भी विद्यालय को राष्ट्रीय  स्तर पर पुरस्कृत किया गया है। आपने युवा नेतृत्व का उदाहरण देते हुए स्कूल प्रबंधन एवं खेल आयोजन में महत्वपूर्ण  भूमिका हेतु  गुरमेहर सिंह चावला एवं यश शर्मा की प्रशंसा की |
  
खेल में  प्रतिभागियों को मेडल, प्रमाण पत्र, शील्ड से सम्मानित किया गया | कक्षा 12वीं के छात्र मोहम्मद फैजान खान  एवं  छात्रा तनुजा खाखा  को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया । मार्च पास्ट में विंध्यांचल हाउस को प्रथम स्थान मिला।


फेयर प्ले का अवार्ड नीलगिरी हाउस को प्रदान किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन कृष हरियानी, अनुज अग्रवाल , काव्या अग्रवाल, जाह्नवी यादव एवं शिक्षिका अमरीन खान ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे
समस्त शिक्षको एवं  स्टाफ  का योगदान रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button