VIDEO : 25-30, किलो वजन हो गया..,शिवाजी और रंभा के चारों शावक.. मितान, रश्मि,आनंदी और दिशा का..!
(भूपेंद्र सिंह राठौर के साथ राजा खान) : बिलासपुर – कानन पेण्डारी जूलाजिकल गार्डन के टाइगर केज में रखे नर शिवाजी और मादा रम्भा का मेटिंग कराया गया था। जिसके बाद अप्रैल माह में मादा रम्भा ने 4 शावकों को जन्म दिया। जिसके बाद से चारों शावकों को दो नाईट सेल और एक क्राल में पिछले 7 माह से रखा गया है। चारों शावको में एक नर शावक जिसका नाम मितान और तीन मादा शावक जिसका नाम रश्मि, आनंदी और दिशा है। इन चारों शावको का वजन लगभग 25-30 किलोग्राम हो गया है।
चारो शावको के साथ मादा रम्भा को शारीरिक व्यायाम की दृष्टि से बाहरी बाड़ा में सोमवार को छोड़ा गया, सभी शावक पूर्ण रूप से स्वस्थ है। कानन पेण्डारी प्रबंधन द्वारा निर्णय लिया गया है कि सप्ताह के गुरूवार को पर्यटकों के लिए चारों शावको के साथ मादा रंभा को बड़े बाड़े में छोड़ा जाएगा। जिससे पर्यटक भी इन शावको को देख सकते है।