BREAKING : नासिक में तड़के सुबह भूकंप के झटके रिक्टर स्केल पर 3.6 रही तीव्रता.. सुबह चार बजे, जब लोग गहरी नींद में थे, तब कांपी धरती
(शशि कोन्हेर) : महाराष्ट्र के नासिक में बुधवार तड़के सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि नासिक से 89 किमी पश्चिम में आज सुबह करीब 04.4 बजे 3.6 तीव्रता का भूकंप आया।
उन्होंने कहा कि भूकंप की गहराई जमीन से 5 किमी नीचे थी। इस खबर से संबंधित अधिक जानकारी प्रतीक्षारत है।
12 नवंबर को दिल्ली में आया था भूकंप
बता दें कि इससे पहले, 12 नवंबर को राष्ट्रीय राजधानी में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। 12 नवंबर को दिल्ली में शाम करी 8 बजे तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, नेपाल में शाम करीब 7.57 बजे 5.4 तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किमी नीचे बताया गया था। उससे पहले दिल्ली में आठ नवंबर की रात में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे।