क्या आपने भी देखा है… दिल्ली में ऑटो चलाकर ऑफिस जातीं 4 अमेरिकी राजनयिकों को, बटोर रहीं सुर्खियां
(शशि कोन्हेर) : अपनी बुलेट प्रूफ कारों को पीछे छोड़ चार अमेरिकी महिला राजनयिकों ने एक ऑटो से सफर कर मिसाल पेश की है। इनमें से दो महिलाओं ने तो खुद का ऑटो खरीद लिया है। इसके जरिये न केवल विदेशी महिला राजदूत अपने-अपने दफ्तर जाती हैं, बल्कि अन्य कामों के लिए भी इन्हीं ऑटो से सफर करने को प्राथमिकता देती हैं। एनएल मेसन, रूथ होल्म्बर्ग, शरीन किटरमैन और जेनिफर बायवाटर्स का आटो रिक्शा इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
लोगों के लिए पेश की मिसाल
ये सभी महिला राजदूत अपनी ‘आधिकारिक यात्राओं’ सहित सभी कामों के लिए खुद आटो चला कर यात्रा करना पसंद करती हैं। इन राजनयिकों ने मनोरंजन के साथ-साथ एक मिसाल कायम करने के लिए भी इस तरह का कदम उठाने का फैसला किया है।
राजदूत को रिक्शा से खास लगाव
भारत में अमेरिकी डिप्लोमैट मेसन ने बताया कि ऑटो रिक्शा से उन्हें खास लगाव है। वह जब पाकिस्तान में थीं तब भी वह ऑटो में ट्रैवल करने की कोशिश करती थीं। उन्होंने बताया कि भारत आने पर उन्हें रिक्शा खरीदने का जैसे ही मौका मिला, उन्होंने इसे खरीद लिया और अब इसी से आवागमन करती हैं