देश

क्या कोई नया गुल खिला रही है…तेजस्वी यादव आदित्य ठाकरे और नीतीश कुमार की टिकडी

(शशि कोन्हेर) : बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव लालू के बेटे हैं, जबकि महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे बाला साहब ठाकरे के पोते हैं.

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और राज्य सरकार में मंत्री रहे आदित्य ठाकरे बुधवार को पटना पहुँचे.

यहाँ आदित्य ठाकरे ने बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के मुलाक़ात की. बाद में आदित्य और तेजस्वी एक साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मिलने पहुँचे.

शिवसेना इस मुलाक़ात को ‘संविधान और प्रजातंत्र को बचाने’ की मुलाक़ात बता रही है. वहीं, जेडीयू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मुलाक़ात को शिष्टाचार के नाते मिलना बताया है. जबकि तेजस्वी यादव ने लोकतंत्र और विपक्षी एकता की बात की है.

बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बीबीसी से कहा, “आदित्य ठाकरे जी अपनी ज़मीन तलाश कर रहे हैं. एक तरह से उनका सीधे तेजस्वी यादव से मिलना यह बताता है कि बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार अप्रासंगिक हो गए हैं.”

संजय जायसवाल का कहना है कि तेजस्वी यादव ने एक औपचारिकता के तौर पर आदित्य ठाकरे को नीतीश कुमार से मिलवा दिया. लेकिन अब कोई बाहर का भी आता है तो वो सीधा तेजस्वी से ही मिलना पसंद करता है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button