समीर ने संयम बनकर दोस्ती की, फिर निकाह के लिए धर्म परिवर्तन का बनाने लगा दबाव
(शशि कोन्हेर) : दूसरे संप्रदाय के युवक ने नाम बदलकर हिंदू युवती से दोस्ती की। युवती को शक होने पर बातचीत करना बंद कर दिया। इसके बाद युवक उसे ब्लैकमेल करने लगा। मामले की जानकारी होने पर स्वजन ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
स्नैपचैट के जरिए की थी युवती से दोस्ती
कटघर थाना क्षेत्र निवासी पीड़ित किशोरी के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी बेटी 12वीं पास है। कुछ माह पहले बेटी के मोबाइल पर स्नैपचैट के माध्यम से एक मैसेज आया था। मैसेज भेजने वाले युवक अपना नाम संयम बताकर बातचीत करने लगा था। इसके बाद बेटी का मोबाइल नंबर भी ले लिया। बातचीत के दौरान युवती को शक हुआ। जिसके बाद युवक ने अपने बारे में पूरी जानकारी देने के लिए 16 नवंबर को कैफे में मिलने के लिए बुलाया।
निकाह न करने पर वीडियो प्रसारित करने की दी थी धमकी
बातचीत के दौरान युवती को पता चला कि आरोपित युवक का नाम समीर रजा है। वह बिलारी का निवासी है। आरोप है कि इस दौरान समीर रजा ने युवती से कहा कि तुम धर्म परिवर्तन करके निकाह कर लो नहीं तो वीडियो और फोटो प्रसारित कर दूंगा। आरोप है कि इस दौरान युवक ने युवती को डराकर दो हजार रुपये ले लिए। घर पहुंचने के बाद स्वजन को युवती ने घटना की जानकारी दी।
युवती ने आरोपित को बुलाया, स्वजन ने दबोचा
स्वजन ने युवती से आरोपित को फोन कराकर प्रभात मार्केट के पास मिलने के लिए बुलाया गया। इस दौरान स्वजन ने आरोपित को मौके से पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। कटघर थाना प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया कि पिता की तहरीर के आधार पर बिलारी के रजा मस्जिद निवासी समीर रजा को धमकी देने, अवैध वसूली के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।