छत्तीसगढ़

सरस्वती सायकल योजना  बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए है–  सिंह देव

(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर -(सरगुजा)  प्रदेश सरकार के महती  सरस्वती सायकल योजना बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई है। ताकि दूरदराज से पैदल चलकर विद्यालय तक आने वाले छात्राओं की पढ़ाई  प्रभावित न हो  स्कूल तक आने जाने वाले छात्राओं को इसका लाभ मिले । सरस्वती सायकल योजना के तहत निःशुल्क सायकल मिलने से पढ़ने वाले छात्राओं के समय की बचत होगी वहीं आगे की पढ़ाई जारी रख सकेंगे।


उपरोक्त बातें सरस्वती सायकल योजना के तहत निःशुल्क सायकल वितरण समारोह के बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस सदस्य विक्रमादित्य सिंह देव ने ग्राम पंचायत अमगसी हाई स्कूल में  25 नवंबर दिन शुक्रवार को आयोजित निशुल्क सायकल वितरण समारोह में उपस्थित स्कूली छात्र छात्राओं तथा शिक्षक शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए कहा और छात्राओं को सरस्वती सायकल योजना के तहत निःशुल्क सायकल मिलने तथा छात्रों को नहीं मिलने का फर्क भी बताया- 

दरअसल छात्राएं घरेलू कार्य करने के पश्चात पढ़ने स्कूल संस्था तक जाती है जिससे समय पर स्कूल नहीं पहुंच  पाती और उनका पढ़ाई प्रभावित होता है, नतीजतन बीच में ही पढ़ाई छोड़ना पड़ता है। जिसे समझते हुए प्रदेश के भूपेश बघेल सरकार एवं स्वास्थ्य मंत्री माननीय टी एस सिंह देव ने इस पहलू पर  गंभीरता से विचार करते हुए सरस्वती  योजना बनाई है ताकि पढ़ने वाले छात्राओं के साथ ऐसी परिस्थिति निर्मित न हो और छात्राएं अपनीआगे की पढ़ाई निरंतर जारी रख सकें ।

यही वजह है कि छात्रों को इसका लाभ नहीं मिलता है। उद्बोधन के श्रृंखला में शिक्षा स्थाई समिति अध्यक्ष एवं जंप उपाध्यक्ष अमीत सिंह देव ने  कार्यक्रम में सम्मिलित छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा– छत्तीसगढ़ शासन बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के मकसद से महती सरस्वती सायकल योजना बनाई है ताकि छात्राएं अपने आगे की पढ़ाई जारी रख सकें। वहीं शिक्षा स्तर को ऊंचा उठाने निशुल्क पुस्तक गणवेश वितरण की भी व्यवस्था की है।

पहले ऐसी व्यवस्था नहीं होने कारण छात्राओं को अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ देनी पड़ती थी। अब वर्तमान समय में छात्र छात्राओं के लिए हर तरह की शिक्षा सुविधा स्कूलों में उपलब्ध है खासकर बालिका शिक्षा के लिए।  सर्व प्रथम मचाशीन मुख्य अतिथियों ने मां सरस्वती के छाया चित्र में धूप दीप प्रज्वलित किया बाद इसके कार्यक्रम की शुरुआत हुई। अमगसी हाई स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा नौवमी के 29 छात्राओं को मुख्य अतिथियों ने सायकल वितरण किया।

इसी कड़ी में ग्राम पंचायत लटोरी हाई स्कूल में आयोजित निशुल्क सरस्वती सायकल वितरण कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मंत्री प्रतिनिधि रणविजय सिंह देव ने उपस्थित छात्राओं स्कूल संस्था के गुरूजनो अभिभावकों को  संबोधित किया– उन्होंने अपने व्याख्यान में एतिहासिक पहलूओ  तथा भारतीय संस्कृति को जोडते हुए शासन द्वारा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कही।


वहीं ब्लाक युवा कांग्रेस अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह देव ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और छत्तीसगढ़ सरकार के महत्वाकांक्षी सरस्वती सायकल योजना के बारे में जानकारी दी।
किसान कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष जगरोपन यादव ने छात्राओं को
अनुशासन में रहते हुए निशुल्क मिलने वाले सायकिल का उपयोग करने तथा निरंतर पढ़ाई जारी रखने की बात कही। संस्था में अध्ययन रत 36 छात्राओं को मुख्य अतिथियों के कर कमलों से सायकल वितरण किया गया। लटोरी हाई स्कूल में शुद्ध पेयजल की अनुपलब्धता तथा छत मरम्मत के बारे में जानकारी मुख्य अतिथियों को संस्था प्रमुख द्वारा दी गई जिसे गंभीरता से लेते हुए शिक्षा स्थाई समिति अध्यक्ष एवं जंप उपाध्यक्ष अमीत सिंह देव ने लटोरी हाई स्कूल भवन के छत मरम्मत एवं छात्र छात्राओं के लिए शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने आश्वासन दिया। दोनों ग्राम पंचायतों अमगसी एवं लटोरी हाई स्कूल के प्राचार्य श्रीमती प्रभा त्रिपाठी तथा सी0 आर0 पैकरा ने प्रोग्राम में शामिल मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का अपने अभिभाषण के साथ आभार व्यक्त किया।


 इस दौरान शैलेंद्र गुप्ता वरिष्ठ पत्रकार मुन्ना पांडे, पार्षद अशफाक खान राम सुजान त्रिवेदी सुजीत गुप्ता विजय यादव  दीपक पैकरा आजाद खान, शिक्षक गहबर पैकरा देवेन्द्र वर्मा राकेश बारी अंजली यादव शिवब्रत पावले दोनों शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राएं शिक्षक शिक्षिकाएं अभिभावक कार्यक्रम में सम्मिलित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button