देश

भेड़िया’ के आते ही खत्म हुई विजय सलगांवकर की कहानी, औंधे मुंह गिरी दृश्यम 2

(शशि कोन्हेर) : अजय देवगन की ‘दृश्यम 2’ को रिलीज हुए पूरे 8 दिन बीत चुके हैं। फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन का रिकॉर्ड जारी है। शानदार ओपनिंग लेने वाली इस फिल्म ने एक हफ्ते के ही अंदर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। लेकिन फिल्म की रफ्तार यहीं खत्म नहीं होती, बल्कि राजधानी की स्पीड से आगे बढ़ रही इसकी शानदार कमाई का सिलसिला जारी है। 25 नवंबर को वरुण धवन की ‘भेड़िया’ रिलीज हुई है। इस बीच वर्ल्डवाइड 150 करोड़ के पार का बिजनेस करने वाली दृश्यम 2 ने आठवें दिन कितना कलेक्शन किया है, आइये जानते हैं।

वीक डेज और वीकेंड पर शानदार रहा कलेक्शन

दृश्यम 2 ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया। पहले दिन फिल्म का बिजनेस 15.38 करोड़ पर क्लोज हुआ। दूसरे और तीसरे दिन फिल्म की कमाई में और इजाफा देखने को मिला। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलीज के तीसरे दिन ही फिल्म ने बजट से अधिक का कलेक्शन किया। हालांकि, आगे के दिनों के कलेक्शन में उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन इस थ्रिलर-एक्शन फिल्म की कहानी दर्शकों का समां बांधने में कामयाब रही है। पहले दिन 18 नवंबर से लेकर 25 नवंबर तक, ‘दृश्यम 2’ ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। वीक डेज और वीकेंड पर भी फिल्म का कलेक्शन जबरदस्त रहा।

आठवें दिन गिरा दृश्यम 2 का कलेक्शन
दृश्यम 2 को अभिषेक पाठक ने डायरेक्ट किया है। फिल्म को रिलीज के बाद से लगातार प्रशंसा मिल रही हैष सात दिनों की धांसू कमाई के बाद आठवें दिन दृश्यम 2 के कलेक्शन में कुछ कमी देखी गई। लेकिन कलेक्शन का आंकड़ा गिरने के बाद भी लोगों में फिल्म का क्रेज खत्म नहीं हो रहा। सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ने दूसरे और तीसरे दिन 21.59 करोड़ और 27.17 करोड़ का कलेक्शन किया। मंडे टेस्ट में 11.87 करोड़ का कलेक्शन करते हुए फिल्म अच्छे नंबरों से पास हुई। पांचवे दिन ‘दृश्यम 2’ ने 10.48 करोड़, छठे दिन 9.55, सातवें दिन 8.62 करोड़ का कारोबार किया। अब शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, आठवें दिन फिल्म ने 7 करोड़ के आसपास बिजनेस किया है। वहीं, बात ‘भेड़िया’ के पहले दिन के कलेक्शन की बात करें, तो इसने 7.5 करोड़ का कारोबार किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button