कोरिया

संभाग स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में विवेकानंद महाविद्यालय से शिवम ने, पहला स्थान प्राप्त किया

(राम प्रसाद गुप्ता) : मनेंद्रगढ़ । भारत निर्वाचन आयोग एवं कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में प्रदेश के महाविद्यालयों में अध्ययनरत
युवाओं को मतदान प्रक्रिया से जोड़ने एवं सामान्य जन के मध्य मतदाता जागरूकता को बढ़ाने के उद्देश्य से राज्य के समस्त उच्च शैक्षणिक संस्थानों में अकादमिक प्रतियोगिता आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शासकीय राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर के ऑडिटोरियम में संभाग स्तरीय भाषण एवं इलेक्शन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को हुआ।

श्लोकतंत्र के सशक्तिकरण में मीडिया की भूमिकाश् विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में कोरिया जिला का प्रतिनिधित्व कर रहे शासकीय विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय मनेंद्रगढ़ के बीए द्वितीय वर्ष के छात्र शिवम मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शिवम की इस उपलब्धि पर पूरा महाविद्यालय परिवार हर्षित है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य एवं स्वीप नोडल अधिकारी सरोज बाला श्याग बिश्नोई ने छात्र शिवम मिश्रा को बधाई देते हुए राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के लिए अपनी शुभकामनाएं दी है। उन्होंने बताया कि विगत दिनों महाविद्यालय के दो छात्र अनुभव कुमार गुप्ता एवं परमेश्वर ने राज्यस्तरीय रेड रिबन क्लब क्विज प्रतियोगिता. 2022 में सहभागिता की। राज्य स्तर पर महाविद्यालय का परचम लहराने वाले छात्र.छात्राओं को उन्होंने बधाई दी एवं निरंतर इस तरह की प्रतियोगिताओं में बढ़.चढ़कर सहभागिता करने के लिए उन्हें प्रेरित किया। छात्रों की इस सफलता को उन्होंने महाविद्यालय के लिए गौरव बताया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button