छत्तीसगढ़बिलासपुर

दूसरे की जमीन पर दो मंजिला मकान बनाकर देने के नाम पर 40 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले राज्य राजश्री कंस्ट्रक्शन के डायरेक्टर आर एस बागड़िया को सिविल लाइन पुलिस ने किया गिरफ्तार

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर :  सिविल लाइन पुलिस ने व्यापार विहार ग्वालानी चेंबर बिलासपुर में रहने वाले 45 वर्षीय आर एस बागड़िया पिता सुरता सिंह बागडिया को दूसरे की जमीन पर दो मंजिला मकान बनाने के नाम पर  40 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी आर एस बगड़िया राजश्री कंस्ट्रक्शन कंपनी का डायरेक्टर है।

उस पर आरोप है कि उसने षडयंत्र पूर्वक दूसरे के नाम की जमीन पर  दो मंजिला मकान बनाकर देने का प्रलोभन देकर अक्षत शर्मा पिता स्वर्गीय हिरेंद्र शर्मा के साथ साठ लाख रुपए में सौदा किया और 40 लाख रुपए  प्राप्त भी कर लिए। लेकिन ना तो प्रार्थी को जमीन दिलाई और ना ही मकान बनाकर दिया तथा प्रार्थी को 40 लाख रुपए की क्षति पहुंचाई।

इस मामले में 27 खोली निवासी अक्षत शर्मा पिता स्वर्गीय हीरेंद्र शर्मा ने सिविल लाइन थाने में शिकायत की थी कि आरोपी आर एस बागड़िया ने अग्रसेन चौक के पास स्थित दूसरे की जमीन पर दो मंजिला मकान बनाकर निर्माण कार्य आदि के लिए अक्षत शर्मा पिता स्वर्गीय हिरेंद्र शर्मा के साथ साठ लाख रुपए में सौदा किया। और कुल 40 लाख रुपए नगद तथा चेक से प्राप्त भी कर लिए। लेकिन ना तो आरोपी ने रजिस्ट्री कराई और ना मकान का निर्माण कराया। बार-बार बोलने पर टालमटोल करता रहा।

आरोपी ने जिस जमीन पर मकान बनाने के नाम से प्रार्थी के साथ-साठ लाखों रुपए में सौदा किया था वह जमीन अग्रसेन चौक में रहने वाले किसी अजय अग्रवाल के नाम से थी। सिविल लाइन के  टीआई श्री परिवेश तिवारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आरोपी आर एस बागड़िया इसके पहले भी 25 लोगों के साथ ऐसे ही धोखा धड़ी कर चुका है।

और शिकायत होने पर जेल भी कई बार जा चुका है। सिविल लाइन पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए प्रार्थी अजय शर्मा की रिपोर्ट पर आज बागड़िया को गिरफ्तार कर सीखचों के पीछे भेज दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button