देश

जब पत्रकारों ने पूछा क्या आपको लगता है कि सचिन पायलट ने गद्दारी की है..? तब जानिए राहुल गांधी ने क्या कहा..! दोनों ही…

(शशि कोन्हेर) : राजस्थान की राजनीति में मचे उथल पुथल पर भारत जोड़ो यात्रा के दौरान. एक पत्रकार ने राहुल गांधी से सवाल पूछा कि “राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को ग़द्दार कहा था. तो क्या आपको लगता है कि उन्होंने ग़द्दारी की है?”

इस पर राहुल गांधी का जवाब था, “मैं इसमें जाना नहीं चाहता हूं कि किसने क्या कहा. दोनों नेता कांग्रेस पार्टी की पूंजी हैं. मगर मैं आपको एक बात की गारंटी दे सकता हूं कि भारत जोड़ो यात्रा पर इसका कोई असर नहीं पड़ने वाला है.”

गहलोत ने क्या कहा था?

दरअसल बीते गुरुवार को एक निजी मीडिया चैनल से अशोक गहलोत ने कहा था कि, “विधायक किसी ऐसे को कैसे स्वीकार कर सकते हैं जिसने विद्रोह किया हो. जिसे ग़द्दार क़रार दिया गया हो, वह सीएम कैसे बन सकता है? मेरे पास सबूत हैं कि विधायकों को 10-10 करोड़ रुपये बांटे गए थे, ताकि राजस्थान में कांग्रेस सरकार को गिराया जा सके.”

दूसरी तरफ़ सचिन पायलट ने कहा था कि उन्हें नहीं पता कि अशोक गहलोत को उनके ख़िलाफ़ ऐसे बेबुनियाद आरोप लगाने की सलाह कौन दे रहा है.

राहुल गांधी फ़िलहाल भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं और दिसंबर के पहले हफ़्ते में वो राजस्थान में दाख़िल होंगे. सबकी निगाहें इसी पर लगी हैं कि क्या इस दौरान भी अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच गतिरोध बरक़रार रहेगा और क्या इससे राहुल गांधी की यात्रा भी प्रभावित होगी.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button