छत्तीसगढ़

डेंटल कॉलेज सकरी प्रबंधन एवं स्टाफ ने स्व.श्रीमति गीतादेवी को दी श्रद्धांजली…..

(इरशाद अली संपादक लोकस्वर टीवी) : बिलासपुर – न्यू होराईजन डेन्टल कालेज एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट सकरी, बिलासपुर के संस्था के चेयरमेन अशोक अग्रवाल की माता श्रीमति गीतादेवी अग्रवाल की 96 वर्ष की आयु में स्वर्गारोहण हो गया है।मृतात्मा की शांति के लिए सोमवार को होराइजन डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर सकरी कालेज परिसर के ऑडिटोरियम में शोकसभा का आयोजन डा.राजकुमार खेत्रपाल की उपस्थिति में किया गया।

डा. खेत्रपाल ने अपने संदेश में कहा कि श्रीमति गीतादेवी के स्वर्गारोहण से पूरा कालेज परिवार दुखी हैं और दुख की इस घड़ी में भगवान से प्रार्थना करते है कि स्व.श्रीमति गीता देवी अग्रवाल को अपने श्रीचरणों में स्थान दे,एवं मंगतराय,अशोक विनोद एवं संपूर्ण अग्रवाल परिवार को इस दुख को सहने की ताकत एवं आर्शीवाद दे। श्रद्धांजली देते हुये न्यू होराईजन डेन्टल कालेज के डीन डॉ.राणा के वर्गीस ने कहा कि दिवंगत श्रीमति गीतादेवी माताजी को पिछले 12 वर्षो से मैं जानता हूं।

जिसका स्नेह मुझे और पूरे कालेज स्टॉफ को मिलता रहा। स्व.गीतादेवी अपने पूरे परिवार को ममता की छाव में बांधकर रखा हुआ था एवं वह अपने नाती, पोतो से भरापूरा परिवार छोड़ कर गई हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्रीचरण में स्थान देकर शांती प्रदान करे। इसके पश्चात् फेक्लटी स्टूडेन्ट और कालेज स्टॉफ की ओर से एच.ओ. डी. डॉ. शैलेन्द्र सिंह चतुर्वेदी ने कहा कि स्व श्रीमति गीता देवी एक ममतामई एवं धार्मिक प्रवृति की थी।

जब भी कालेज का कोई भी सदस्य उनसे मिलता वह अपना आर्शीवाद देते हुये अपनापन देती थी। स्व श्रीमति गीता देवी हम सब के लिए माँ स्वरूप थी, उनके निधन से मंगतराय अशोक, विनोद एवं समस्त अग्रवाल परिवार को जो क्षति पहुंची है उसे भरा तो नहीं जा सकता परंतु हम भगवान से प्रार्थना करते है कि दिवंगत आत्मा को भगवान अपने चरणों में स्थान दे और उन्हें मुक्ति प्रदान करे।

मैं व्यक्तिगत रूप से भी इस परिवार से जुड़ा रहने के कारण उनके धार्मिक प्रवृति को जानता था हाल में ही उन्होंने अग्रवाल समाज को धर्म – कर्म करने के लिए 50 लाख रूपये का दान भी दिया, ऐसी ममतामय दानी माँ को हम सब प्रणाम करते है।

इस शोक सभा का संचालन डॉ. रूची अगवाल ने किया एवं स्व गीतादेवी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा की हम एक धार्मिक आत्मा को खोकर दुखी है इस अवसर पर डा. अशोक देवागंन ने उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजली दी। इस अवसर पर कालेज के स्टॉफ एवं छात्रागण भारी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button