Uncategorized

इंग्लैंड में पहली बार आधे से भी कम रह गई ईसाइयों की आबादी… मुस्लिमों हिंदुओं की संख्या बढ़ी

(शशि कोन्हेर) : लंदन। इंग्लैंड के इतिहास में पहली बार ईसाइयों की आबादी देश की कुल आबादी का आधे से भी कम रह गई है। मंगलवार को जारी नवीनतम जनगणना के आंकड़ों के अनुसार, मुस्लिम व हिंदुओं की आबादी में बढ़ोतरी हुई है।

ईसाइयों की आबादी में 13.1 प्रतिशत की गिरावट
आफिस फार नेशनल स्टैटिस्टिक्स ने 2021 की जनगणना के आंकड़े जारी करते हुए बताया कि इंग्लैंड और वेल्स में ईसाइयों की कुल आबादी अब 46.2 प्रतिशत (2.75 करोड़) रह गई है। 2011 में यह 59.3 प्रतिशत थी। इस तरह ईसाइयों की आबादी में 13.1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

मुस्लिम और हिंदुओं की संख्या बढ़ी
मुस्लिम जनसंख्या अब 4.9 से बढ़कर 6.5 प्रतिशत हो गई है। पहले मुस्लिम जनसंख्या 27 लाख थी, जोकि अब बढ़कर 39 लाख हो गई है। इसी तरह हिंदू आबादी 1.5 प्रतिशत से बढ़कर 1.7 प्रतिशत हो गई है। 2011 के आंकड़ों के मुताबिक, ब्रिटेन में 8.18 लाख हिंदू थे, जो अब बढ़कर 10 लाख हो गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button