जशपुर में रौनियार समाज की युवती और शहजाद का मामला आज फिर…अल्टीमेटम की अवधि हुई खतम..
(शशि कोन्हेर) : जशपुर में आज फिर रौनियार समाज की बैठक होने जा रही है।आज फिर से जिले भर के पदाधिकारी रौनियार भवन में जमा होने वाले है।समाज के जिलाध्यक्ष जगन्नाथ गुप्ता ने बताया कि पुलिस द्वारा 24 घंटे के भीतर शहबाज के विरुद्ध कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।इस आश्वासन के बाद एसपी कार्यालय में धरने पर बैठे समाज के लोग शांत हुए और वापस लौट गए थे । 24 घंटे में पुलिस क्या कार्रवाई करती है यह देखने के बाद आगे की रणनीति तैयार की जाएगी । इसके लिए बुधवार को फिर से एक बैठक बुलाई गई है ।
आपको बता दें कि जशपुर की रहने वाली रौनियार समाज की एक युवती ने स्टांप पेपर पर शपथ पत्र भरकर इस्लाम कबूल करने और शाहबाज अंसारी नामक युवक के साथ निकाह करने की इच्छा जाहिर की है।
शपथ पत्र जब सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो पूरे समाज में खलबली मच गई और मंगलवार को पूरे जिले भर के समाज के लोग जशपुर में इकट्ठे हुए और रैली की शक्ल में देर शाम को एसपी ऑफिस पहुंचकर शाहबाज अंसारी के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने की मांग करने लगे लेकिन पुलिस ने तत्काल एफ आई आर दर्ज करने से मना कर दिया जिसके बाद समाज के लोग आक्रोशित होकर वही धरने पर बैठ गए। बाद में एडिशनल एसपी ने उन्हें 24 घंटे के भीतर इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया उसके बाद समाज के लोग मान गए और तब जाकर माहौल शांत हुआ है।
पुलिस इस मामले में अनुसंधान में जुटी हुई है लेकिन पुलिस के सामने तकनीकी दिक्कत यह है कि युवती व्यस्क हैं और वह अगर अपनी मर्जी से कुछ फैसला लेती है तों कानूनन उस पर किसी तरह का दबाव नहीं बनाया जा सकता ।
हालाकी युवती के पिता के द्वारा दिए गए आवेदन में युवती की मानसिक स्थिति ठीक नहीं बताई गई है और यह भी बताया गया है कि युवती के इस मानसिक स्थिति का फायदा उठाते हुए युवक के द्वारा लव जेहाद का खेल खेला जा रहा है।युवती के घरवालो को भी धमकियां दी जा रही है ।