छत्तीसगढ़बिलासपुर

पिताजी पार्षद और बेटा राशन दुकानदार….?  जनता का क्या होगा हाल..आप खुद  हैं समझदार..!

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : उसलापुर वार्ड 03 के दोनों ही राशन दुकानों में खाद्यान्न् वितरण में भारी गड़बड़ी सामने आई है। हितग्राहियों को मिलने वाला चावल में दुकानदार कटौती कर रहा था। जिसकी जांच खाद्य विभाग के अधिकारियों ने की।

नगर निगम के वार्ड 3 उसलापुर में संचालित दोनों ही राशन दुकानों में गड़बड़ी होने की शिकायत वार्डवासियों ने कलेक्टर को जनदर्शन में किया था। यहां  संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान में हर महीने 8 से 10 क्विंटल चावल घोटाला होने की शिकायत जिला प्रशासन से ग्रामीणों ने की । ग्रामीणों के मुताबिक सहकारी सोसाइटी में कांटा मारकर राशन दिया जा रहा है।

जिसके बाद खाद्य विभाग की टीम दोनों ही दुकानों में पहुँची और शिकायतों के आधार पर हितग्राहियों का बयान लिया। तब पता चला कि दुकान संचालक बीपीएल परिवारों के चावल में उनके हक का चावल नही देता है।

बता दे कि वार्ड के पार्षद सुरेश टण्डन का बेटा मनीष टण्डन यहां का राशन दुकान को चलता है,वही एक दुकान का संचालक पार्षद के ही खास मित्र वसीम खान है। दोनों ही राजनीतिक रशुक के चलते हितग्राहियों को उनके हक का राशन नही देते थे।

सहायक खाद्य अधिकारी राजीव लोचन तिवारी ने बताया कि ग्रमीणों की शिकायत के आधार पर हितग्राहियों का बयान लिया जा रहा है,जिसमे दुकानदार के खिलाफ काफी गड़बड़ी करने की बात सामने आई है,वही अक्टूबर और नवम्बर के कोटे का चावल हितग्राहियों को नही दिया गया है,जिसकी जांच दोनों ही अधिकारी कर रहे है।

ग्रामीणों ने बताया था कि इस बार दो माह का चावल दिया जा रहा है, लेकिन संचालक द्वारा कम राशन दिया गया है। अब वार्ड के पार्षद का पुत्र ही गड़बड़ी कर रहा है जनता की बात पार्षद को कैसे सुनाई देगा। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button