अंतरराष्ट्रीय विकलांग दिवस गुरुवार को बिलासपुर की सड़कों पर दिव्यांगों ने निकाली मैराथन रैली
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर : हर साल की तरह इस साल भी अंतरराष्ट्रीय विकलांग दिवस के अवसर पर गुरुवार 1 दिसंबर को प्रातः 8 बजे एक छोटी मैराथन रैली का आयोजन किया गया, जो नेहरू चौक से शुरू होकर वाजपेयी मैदान, तिलक नगर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला पर समाप्त हुई. पंचायत बिलासपुर श्रीमती जयश्री।
जैन व एडीएम श्री कुरुवंशी ने झंडी दिखाकर रवाना किया और अतिथियों ने सभी दिव्यांगजनों को अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस पर आयोजित इस रैली के लिए बधाई दी। रैली में सभी सरकारी/गैर सरकारी संगठनों व लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। संकरों के माध्यम से प्रचार। इस लघु मैराथन में संयुक्त संचालक समाज कल्याण श्रीमती श्रद्धा एस. मैथ्यू ने अपने विचार रखते हुए आभार व्यक्त किया।
रैली को सफल बनाने में जिला पुनर्वास पदाधिकारी ए.पी. गौतम, अधीक्षक आश्रयदत सुश्री बीना दीक्षित, श्रीमती सरस्वती रामश्री, श्रीमती सत्यभामा अवस्थी, श्री प्रशांत मोकासे, श्री जी.आर. चंद्रा, श्री लीलाधर भांगे, श्री प्रशांत द्विवेदी, श्री संजय खुराना, श्री सौरभ दीवान, श्री दीक्षांत पटेल, ज्योति तिवारी, श्वेता दीवान का सहयोग सराहनीय रहा।