भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ चुनाव आयोग से की शिकायत, मुख्यमंत्री को भानूप्रतापपुर उपचुनाव में चुनाव प्रचार करने से रोकने की मांग
(शशि कोन्हेर) : भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री श्री राजेश मूणत ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को एक पत्र लिखकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ शिकायत करते हुए उन पर विधि विरुद्ध बयानबाजी कर भानूप्रतापपुर उपचुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया है।साथ ही मांग की है कि उन्हें भानूप्रतापपुर उपचुनाव में चुनाव प्रचार करने से रोका जाए। राजेश मूणत ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को लिखे पत्र में कहा है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा आपत्तिजनक और विधि विरुद्ध बयानों पर संज्ञान लेकर भाजपा आपसे मांग करती है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर तत्काल रोक लगाई जाए। और उन्हें विधि विरुद्ध दुष्प्रचार करने से रोका जाए।
पत्र में श्री राजेश मूणत ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को लिखा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल भानूप्रतापपुर उपचुनाव के दौरान भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को लगातार बलात्कारी कह रहे हैं। जबकि श्री ब्रह्मानंद नेताम के खिलाफ न तो अभियोग पत्र दाखिल हुआ है और ना ही पीड़िता ने उनका नाम लिया है। ऐसे में उन्हें बलात्कारी कहकर मुख्यमंत्री चुनाव को प्रभावित कर रहे हैं। श्री राजेश मूणत ने मांग की है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री बघेल पर भानूप्रतापपुर उपचुनाव में चुनाव प्रचार करने पर रोक लगाये।