आईजी रामगोपाल गर्ग ने पुलिस अधीकारियो की बैठक लेकर अपराध पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश दिये है
(रामप्रसाद गुप्ता) : मनेंद्रगढ़ । एमसीबी जिले के निरीक्षण में पहुँचे सरगुजा रेंज के आईजी रामगोपाल गर्ग ने पुलिस अधीकारियो की बैठक लेकर अपराध पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश दिये तथा कहा कि नक्सल समस्या को रोकने के लिए सयुक्त अभियान चलाया जायेगा । नवगठित जिले के निरक्षण में पहुँचे सरगुजा रेंज के आईजी रामगोपाल गर्ग अपने प्रथम प्रवास पर मनेन्द्रगढ़ पहुँचे और पुलिस अधीक्षक के साथ थाना प्रभारियों की बैठक ली जिसमे क्षेत्र में चल रहे अवैध कारोबार पर अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है वही नक्सल समस्या पर लगाम लगाने को लेकर सरगुजा आईजी रामगोपाल गर्ग ने कहा है कि नक्सल समस्या को रोकने झारखंड पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन के साथ मिलकर भी अभियान चलाया जा रहा है ताकि नक्सलियों की घुसपैठ न हो। सरगुजा रेंज में काफी हद तक नक्सली समस्या से काबू पाया जा चुका है। जिले की जो समस्या है उन्हें पुलिस अधीक्षक को अवगत कराएं उसे जल्द ही निराकरण कराया जायेगा