सरगुजा कमिश्नर के करकमलों से हुआ जगन्नाथ परमार्थ होम्योपैथिक औषधालय का शुभारम्भ
(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर- (सरगुजा) क्षेत्र के जरूरतमदो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके इस उद्देश्य को लेकर
ब्रह्मलीन स्व.अंगूरी देवी एव जगन्नाथ अग्रवाल जी के स्मृति में जगन्नाथ परमार्थ होम्योपैथिक औषधालय का शुभारंभ विख्यात साहित्यकार लेखक एवं कवि माननीय संजय अलंग जी कमिश्नर बिलासपुर एवं सरगुजा संभाग के कर कमलों से 2 दिसंबर दिन शुक्रवार को किया हुआ ।जय दुर्गा परिवार के मुखिया श्रीमती किरणलता अग्रवाल के सौजन्य से औषधालय का शुभारंभ किया गया ।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री महावीर प्रसाद अग्रवाल नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री दिनेश साहू अनुविभागीय अधिकारी एवम अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे । मंच का संचालन ड्रग डील के संचालक एवम समाज सेवी श्री सुभाष गोयल द्वारा किया गया । उन्होंने अपने व्याख्यान में डॉक्टर सैमुअल हैनिमैन जी की जीवनी के बारे में संक्षिप्त वर्णन किया ।
साथ ही श्री गोयल ने होम्योपैथी के कई सारे विशेषताओं के बारे में जानकारी दी जय दुर्गा परिवार के संचालक श्री शिवकुमार अग्रवाल , अनिल अग्रवाल , अरविंद अग्रवाल , राजेंद्र अग्रवाल के अलावा श्री विजय अग्रवाल , घनश्याम अग्रवाल राधेश्याम अग्रवाल सुभाष अग्रवाल ने कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि कमिश्नर श्री अलग का सहृदय स्वागत किया ।
काबिले गौर है कि डॉक्टर सुप्रिया तिवारी एवम डॉक्टर नीलम गुप्ता के द्वारा औषधालय का संचालन किया जाना है ।डॉक्टर नीलम गुप्ता ने होम्योपैथी इलाज के बारे में विस्तृत जानकारी दी सरगुजा बिलासपुर कमिश्नर
श्री संजय अलंग ने अपने उद्बोधन में कहा– दरअसल जगन्नाथ धर्मार्थ होम्योपैथिक औषधालय क्षेत्र विकास में बहुत ही फायदेमंद एव मिल का पत्थर साबित होगी।आमजन को इसका फायदा मिलेगा।
जनहित में अग्रवाल परिवार द्वारा बेहतर कदम उठाए जाने की बात कही । आगे उन्होंने डॉक्टर को सादगी ढंग से विनम्र रहकर ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों से नजदीकी बढ़ाते हुए जुड़ने तथा सेवा देने तत्पर रहने निवेदन भी किया ।
श्री शिवकुमार अग्रवाल ने अपने पूज्य पिताजी स्व0 जगन्नाथ अग्रवाल को याद करते हुए बताया कि स्वर्गीय पिता जी के इच्छानुसार वर्ष 2014 में इस औषधालय का शुभारंभ होना था।
उनकी दिली तमन्ना थी कि एक औषधालय खुले और उसका लाभ आमोखास जरूरतमंद लोगों को मिले। पिता श्री स्वर्गीय जगनाथ अग्रवाल जी के इसी सोच को लेकर उनके छोटे से सपना को पूरा करने का प्रयास किया गया है। हमारी खुशकिस्मती है कि स्वर्गीय पिता के अधुरे सपनों को साकार करने का मौका मिला है जिससे लखनपुर क्षेत्र के सभी जरूरतमद लोगो को निशुल्क चिकित्सा सेवा का लाभ मिलेगा ।
मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त जय दुर्गा परिवार ने साल श्रीफल भेंटकर किया । इस औषधालय के खुलने से लखनपुर सहितआसपास ग्रामीण अंचल के लोगो को इसका फायदा होगा तथा होम्योपैथी इलाज के बारे में लोग जान सकेंगे। औषधालय शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान दिनेश पांडेय (बनवाली) मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू सतनारायण तिवारी, सुरेश अग्रवाल , सुभाष अग्रवाल गोविंद अग्रवाल, सुरेन्द्र साहू नीरज अग्रवाल सुनील अग्रवाल , अविनाश अग्रवाल नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी काफी संख्या में उपस्थित रहे।