बिलासपुर

भाजपा विधायक सौरभ सिंह की पहल पर श्रेष्ठ निशानेबाज मोनिका शर्मा को मिला मदद का भरोसा….

बिलासपुर जिले की मोनिका शर्मा ने तिरुवनंतपुरम(केरला) में हुई 65वी नेशनल निशानेबाजी स्पर्धा (50 मीटर .22 राइफल स्पर्धा) में 600 में से 594.9 अंक लाकर निशानेबाजी में अपनी जगह बनाकर जिले का नाम रोशन किया है । मिली जानकारी अनुसार केरल के तिरुवनंतपुरम में नवम्बर से दिसंबर तक 65 वी राष्ट्रीय स्तर की राइफल शूटिंग प्रतियोगिता आरंभ हुई है। जिसमें छत्तीसगढ़ के प्रतिभागियों ने भी हिस्सा लिया है । दिनांक 26.11.2022 को 50 मीटर की निशानेबाजी प्रतियोगिता में जिला बिलासपुर के हेमु नगर निवासी सेवानिवृत्त सैनिक वर्तमान में देवरीखुर्द स्कूल में पदस्थ शिक्षक दीपक शर्मा की सुपुत्री मोनिका शर्मा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 600 में से 594.9 अंक लाकर जिले की पहली निशानेबाज (Renowned shooter)का दर्जा प्राप्त किया है । इसके पूर्व भी मोनिका शर्मा ने 10 मीटर की निशानेबाजी प्रतियोगिता में इंडिया टीम ट्रायल प्रथम एवं द्वितीय को प्रथम प्रयास में ही पूरा कर रिनाउंड शूटर चयनित हुई है ।

मोनिका शर्मा का अगला लक्ष्य ओलंपिक में गोल्ड मेडल प्राप्त करना है। जिसके लिए कड़े परिश्रम के साथ वाल्थर गन किट की आवश्यकता है जिससे अभ्यास किया जा सके‌। इसके लिए उन्होंने अकलतरा विधायक सौरभ सिंह से मदद मांगी थी। जिसे उन्होंने स्वीकार करते हुए छत्तीसगढ़ शासन को पत्र लिखा । छत्तीसगढ़ शासन ने अकलतरा विधायक सौरभ सिंह द्वारा मोनिका शर्मा की मदद हेतु की गई अनुशंसा स्वीकार करते हुए बिलासपुर जिला कलेक्टर को शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के तहत उचित मदद करने पत्र लिखकर निर्देश जारी किया है । इसके लिए मोनिका शर्मा ने अकलतरा विधायक सौरभ सिंह , रितेश सलूजा , कोच अचल व आशीष बहाहूर का विशेष धन्यवाद दिया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button