भाँवर गणेश मंदिर के मूर्ति चोर गिरफ्तार….. मस्तूरी के इटवापाली में मंदिर से हुई थी चोरी, ग्राहक बन पुलिस ने 2 करोड़ में मूर्ति खरीदने किया सौदा…
(नीरज शर्मा के साथ जयेंद्र गोले) : बिलासपुर – खरीददार बनकर पहुंची पुलिस की टीम ने आखिरकार 2 माह बाद मस्तूरी क्षेत्र में मंदिर से भगवान की मूर्ति चोरी करने वाले आरोपियों को धर दबोचा।गौरतलब है कि 25 -26 अगस्त की दरमियानी रात चोरों ने नकली पिस्टल दिखाकर इटवापाली में स्थित प्राचीन मंदिर से मूर्ति चुराई थी।जिसके बाद से शातिर अपराधी मूर्ति को बेचने की फिराक में घूम रहे।
पुलिस ने नकली खरीददार बनकर उनसे संपर्क किया।लगभग 2 करोड़ में सौदा तय हुआ।जिसमे 5 लाख रुपए पहले देकर उन्हें झांसे में लिया गया। इसमें खास बात ये है कि पकड़े गए आरोपियों में से एक आरोपी को पुलिस ने चोरी के शक में पूछताछ के लिए पहले भी थाना बुलवाया था।लेकिन उस वक्त उसे गिरफ्तार नही किया गया था। मामले का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों ने मूर्ति खंडित कर तालाब में छुपा दिया था।नकली बंदूक की नोक पर आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया।
भाँवर गणेश मंदिर में चोरी करने वाले 5 आरोपियों में से 4 पुलिस की गिरफ्त में है।वहीं एक आरोपी अभी भी पुलिस पकड़ से बाहर है।पकड़े गए सभी आरोपी युवराज टण्डन,मोहताब सुमन,सुमिर राय,निशांत धृतलहरे मस्तूरी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।