देश

साउथ फिल्म के सेट पर बड़ा हादसा, 20 फीट की ऊंचाई से गिरा स्टंटमैन, हुई मौत

(शशि कोन्हेर) : सिनेमा जगत से एक शोक की खबर सामने आई है. 54 साल के स्टंट मैन की मौत हो गई है. सेट पर अचानक एक हादसा हुआ जिस वजह से स्टंट मैन एस सुरेश का निधन हो गया. सुरेश विजय सेतुपति की एक फिल्म के लिए स्टंट परफॉर्म कर रहे थे, जब वो हादसे का शिकार हो गए. वेत्रि मारन के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म का खुशहाल सेट अचानक एक मातम भरे माहौल में बदल गया.

स्ट्ंट करते हुए हुई मौत
नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर की फिल्म विदूथलई की शूटिंग के दौरान ये हादसा हुआ. फिल्म की शूटिंग वांदालूर में चल रही थी. दरअसल, सुरेश असिस्टेंट के तौर पर लीड स्टंट डायरेक्टर के साथ परफॉर्म कर रहे थे.

फिल्म सीन के मुताबिक, एक भव्य सेट लगाया गया था, जहां तहस-नहस ट्रेन के मलबे रखे हुए थे. सुरेश भी अपने साथी कॉऑर्डिनेटर्स के साथ वहां मौजदू थे. उन्हें रस्सी से बंधे होने के बावजूद कूदने का स्टंट करना था.

20 फीट की ऊंचाई से गिरे
रिपोर्ट के मुताबिक सुरेश को रस्सी के सहारे क्रेन से बांधा गया था. लेकिन जैसे ही सीन शुरू हुआ रस्सी टूट गई और स्टंट मैन सुरेश नीचे गिर गए. सुरेश तकरीबन 20 फुट की हाइट से नीचे गिर गए थे. आनन-फानन में उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं बाकी साथी स्टंट कोऑर्डिनेटर्स धायल बताए जा रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button